` मनप्रीत बादल व सिद्धू द्वारा ईदगाह के लिए डेढ़ करोड़ देने का ऐलान
Latest News


मनप्रीत बादल व सिद्धू द्वारा ईदगाह के लिए डेढ़ करोड़ देने का ऐलान

Manpreet Badal and Sidhu announce to give 1.5 crore for Idgah Congratulations to the people on Eid al-Fitr share via Whatsapp

ईद-उल-फितर पर दी लोगों को बधाई

इंडिया न्यूज सेंटर,  मलेरकोटला/संगरूर:  ईद-उल-फितर के पवित्र त्योहार के अवसर पर ईदगाह मलेरकोटला में मुस्लिम भाईचारे को सरकार की तरफ से विशेष तौर पर मुबारकबाद देने के लिए शामिल हुये पंजाब के वित्त मंत्री स. मनप्रीत सिंह बादल और स्थानीय निकाय विभाग के मंत्री स. नवजोत सिंह सिद्धू ने कहा कि राज्य में भाईचारक सांझ में विघ्न डालने की कोशिश करने वाली बुरी ताकतों को पंजाब सरकार द्वारा किसी कीमत पर भी सफल नहीं होने दिया जाएगा। ईदगाह में मुस्लिम भाईचारे को ईद-उल-फितर की हार्दिक मुबारकबाद देते हुये कैबिनेट मंत्री स. मनप्रीत सिंह बादल ने कहा कि पैगम्बर इस्लाम के आने से दुनिया के सभी रंग पूरे हो गये जिन से समूची दुनिया को आपसी भाईचारे, मेल मिलाप और अमन शांति का संदेश मिला। उन्होंने ईदगाह में एकत्र हुये भाईचारे के लोगों को आह्वान किया कि वित्तीय तौर पर कमजोर लोगों को भी अपनी खुशियों में शामिल करने के लिए यत्नशील रहा जाए। स. मनप्रीत सिंह बादल ने ईदगाह के लिए पंजाब सरकार की तरफ से एक करोड़ रूपये देने का ऐलान किया। उन्होंने कहा कि कांग्रेस सरकार के पहले बजट मे मुस्लिम भाईचारे के लिए बड़ी सुविधाएं देने का ऐलान किया गया है जिस में मलेरकोटला में ऊर्दू अकादमी के लिए ३ करोड़ रूपये, पंजाब में कब्रिस्तानों के लिए १० करोड़ रूपये और विभिन्न कल्याण योजनाओं को लाभ भी शामिल होगा। उन्होंने अपील की, कि खुद चाहे एक वक्त की रोटी कम खा ली जाए पर अपने बच्चों को उच्चतर शिक्षा जरूर मुहैया करवाई जाए। इसके बाद कैबिनेट मंत्री स. नवजोत सिंह सिद्धू ने मुसलमान भाईचारे को ईद की मुबारकबाद भेंट करते हुये जहां ईदगाह के लिए अपने फंड में से ५० लाख रूपये देने का ऐलान किया वही कांग्रेस सरकार की तरफ से मलेरकोटला को जिला बनाये जाने का विश्वास भी दिलाया। उन्होंने कहा कि मलेरकोटला में सरकारी मैडीकल कालेज स्थापित करने के लिए कांग्रेस सरकार द्वारा किया गया वायदा भी जरूर पूरा किया जाएगा। स. सिद्धू ने विश्वास दिलाया कि कांग्रेस सरकार में मुस्लिम भाईचारे को पूरा मान सम्मान यकीनी बनाया जाएगा। उन्होने कहा कि ईद के पवित्र त्योहार प्रेम और आपसी भाईचारे का पैगाम लेकर आता है और हमें सभी को मिलजुलकर रहने से जन सेवा प्रति समर्पित होना चाहिए। इस दौरान लोक निर्माण मंत्री रजिया सुल्ताना ने मुख्यमंत्री पंजाब कैप्टन अमरेन्द्र सिंह और वित्त मंत्री स. मनप्रीत सिंह बादल की तरफ से बजट में मुस्लिम भाईचारे के लिए महत्वपूर्ण फैसलों का धन्यवाद किया। उन्होने भाईचारे को ईद-उल-फितर की मुबारकबाद भेंट करते हुये कहा कि पंजाब के मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह द्वारा मलेरकोटला को जिला बनाने का किया वायदा शीघ्र ही पूरा किया जाएगा। श्रीमती रजिया सुल्ताना ने कहा कि यह पवित्र त्योहार आपसी भाईचारा, सहानुभूति व सांझ का प्रतीक है तथा हमारे संयुक्त सभ्याचार की सच्ची भावना को दर्शाता है।

Manpreet Badal and Sidhu announce to give 1.5 crore for Idgah Congratulations to the people on Eid al-Fitr

OJSS Best website company in jalandhar
Source: India News Centre

Leave a comment






11

Latest post

पूर्व पंजाब कांग्रेस अध्यक्ष और पूर्व सांसद मोहिंदर सिंह केपी शिरोमणी अकाली दल में शामिल, जालंधर से मैदान में उतरेंगें ------ पंजाब के मुख्य निर्वाचन अधिकारी सिबिन सी ने वोटिंग के समूचे तजुर्बे को आनंददायक बनाने के लिए उठाये गए कदमों की दी जानकारी ------ इनोसेंट हार्ट्स में 'ईको क्लब के विद्यार्थियों ने 'अ विज़न : ग्रीन इंडिया, क्लीन इंडिया' थीम के तहत मनाया 'वर्ल्ड अर्थ डे' ------ इनोसेंट हार्ट्स ग्रुप ऑफ़ इंस्टीट्यूशंस, लोहारां में "फेयरवेल पार्टी सायोनारा, 2024 का आयोजन ------ इनोसेंट हार्ट्स स्कूल, लोहारां के विद्यार्थियों ने 9वीं कर्नलज़ शार्पशूटरज़ राइफल और एयर पिस्टल ओपन शूटिंग प्रतियोगिता में मारी बाजी