इंडिया न्यूज सेंटर, कानपुर: नमक की किल्लत के कारण किराना दुकानदारों द्वारा मनमानी रेट पर नमक बेचने की अफवाह ने एक महिला की जान ले ली। नमक ढूंढने निकली यह महिला नगर निगम द्वारा खोदे 6 फीट गहरे गड्ढे में गिर गई और इलाज के दौरान इसकी मौत हो गई। दरअसल कानपुर में शुक्रवार शाम नमक मनमाने रेट पर बिकने की अफवाह फैली। शहर के बाबूपुरवा कोतवाली इलाके की रहने वाली ममता (52) ने यह सुना तो नमक खरीदने निकल पड़ी। उसकी बहू रोशनी के मुताबिक वह अपने इलाके की सभी दुकानों पर नमक खरीदने के लिए भटकती रही, लेकिन उसे नमक नहीं मिला। नमक न मिलने पर घर से आधा किलोमीटर दूर कानपुर के बाकरगंज बाजार गई। वहां दुकान पहुंचने के पहले ही नगर निगम के 6 फीट गहरे गड्ढे में पाइप लाइन बिछाई जा रही थी। हडबड़ाहट में उसका पैर फिसल गया और वह उसमें गिर गई। वहां मौजूद लोगों ने उन्हें बाहर निकाला जब पुलिस वहां पहुंची तो स्थानीय लोगो की मदद से उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया। अस्पताल में इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। पुलिस ने उसके शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।