इंडिया न्यूज सेंटर, चेन्नई: यहां आयकर विभाग ने एक बड़े मनी एक्सचेंज रैकेट का पर्दाफाश किया है। आयकर विभाग ने चेन्नई में आठ ठिकानों पर छापेमारी की है और करीब 90 करोड़ रुपये बरामद किए हैं। इस बरामद की गई रकम में 70 करोड़ के नए नोट हैं। इतना ही नहीं अधिकारियों ने 100 किलोग्राम सोना भी बरामद किया है। इस छापेमारी में चेन्नई का अन्ना नगर और टी नगर इलाका शामिल हैं। मीडिया खबरों के अनुसार आयकर विभाग अभी भी जांच में जुटा हुआ है। बताया जा रहा है कि अधिकारी बिजनेसमैन शेखर रेड्डी, श्रीनिवासा रेड्डी और प्रेम से मनी एक्सचेंज रैकेट पर पूछताछ कर रही है।