` मनी एक्सचेंज रैकेट का पर्दाफाश, 70 करोड़ के नए नोट और 100 किलो सोना बरामद

मनी एक्सचेंज रैकेट का पर्दाफाश, 70 करोड़ के नए नोट और 100 किलो सोना बरामद

Money Exchange racket busted, 70 million new notes and 100 kg of gold seized share via Whatsapp

इंडिया न्यूज सेंटर, चेन्नई: यहां आयकर विभाग ने एक बड़े मनी एक्सचेंज रैकेट का पर्दाफाश किया है। आयकर विभाग ने चेन्नई में आठ ठिकानों पर छापेमारी की है और करीब 90 करोड़ रुपये बरामद किए हैं। इस बरामद की गई रकम में 70 करोड़ के नए नोट हैं। इतना ही नहीं अधिकारियों ने 100 किलोग्राम सोना भी बरामद किया है। इस छापेमारी में चेन्नई का अन्ना नगर और टी नगर इलाका शामिल हैं। मीडिया खबरों के अनुसार आयकर विभाग अभी भी जांच में जुटा हुआ है। बताया जा रहा है कि अधिकारी बिजनेसमैन शेखर रेड्डी, श्रीनिवासा रेड्डी और प्रेम से मनी एक्सचेंज रैकेट पर पूछताछ कर रही है।

Money Exchange racket busted, 70 million new notes and 100 kg of gold seized

OJSS Best website company in jalandhar
Source: INDIA NEWS CENTRE

Leave a comment






Latest post