` मनी लॉन्ड्रिंग मामले में ईडी ने किशोर भजियावाला को किया गिरफ्तार

मनी लॉन्ड्रिंग मामले में ईडी ने किशोर भजियावाला को किया गिरफ्तार

ED in the case of money laundering arrested the teen Bjiawala share via Whatsapp

इंडिया न्यूज सेंटर, गांधीनगरः गुजरात के गांधीनगर में सीबीआई से प्राप्‍त एफआईआर के आधार पर प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) द्वारा सूरत के व्‍यापारी जिग्नेश किशोरभाई भजियावाला के खिलाफ मामला दर्ज कर गिरफ्तार कर लिया गया है और मामले की जांच शुरू कर दी गई है। किशोरभाई भजियावाला पर गुजरात में काले धन को सफेद करने का आरोप है। प्रवर्तन निदेशालय द्वारा मनी लॉन्ड्रिंग का  मामला दर्ज कराया गया और गिरफ्तारी की गई है। बता दें कि भजियावाला पर आरोप लगाया गया था, कि उसने नोटबंदी के दौरान बड़े पैमाने पर पुराने नोट बदले थे। मशहूर व्‍यापारी किशोरभाई भजियावाला के बेटे जिग्नेश भजियावाला को भी इस मामले में गिरफ्तार किया गया है। नोटबंदी के दौरान इनके यहां छापेमारी में एक करोड़ दो लाख रुपए के नए नोट बरामद हुए थे। इसके अलावा इनकी चार सौ करोड़ की संपत्ति के बारे में भी पता चला था। महत्वपूर्ण यह है कि भजियावाला ग्रुप के जो कर्मचारी थे उनमें से करीब 700 कर्मचारियों ने इन नोटों को बदलने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई थी।

ED in the case of money laundering arrested the teen Bjiawala

OJSS Best website company in jalandhar
Source: INDIA NEWS CENTRE

Leave a comment






11

Latest post