` मनोहर पर्रिकर को 9 फरवरी तक देना होगा आयोग को जवाब

मनोहर पर्रिकर को 9 फरवरी तक देना होगा आयोग को जवाब

Manohar Parrikar will have until February 9 to respond to the Commission share via Whatsapp

इंडिया न्यूज सेंटर, नई दिल्ली: वोटरों को रुपये ऑफर करने के मामले में चुनाव आयोग ने मनोहर पर्रिकर से जवाब तलब किया है। पर्रिकर ने एक चुनावी जनसभा में वोटरों को अन्य पार्टियों के उम्मीदवारों की ओर से ऑफर पैसे लेकर कमल निशान पर वोट देने की अपील की थी। पर्रिकर ने कहा था कि कोई हजार, कोई 2 हजार और कोई 3 हजार रुपये ऑफर करेगा लेकिन हम 1500 रुपये महीना देंगे। पांच साल में ये रकम सवा लाख से ज्यादा होगी। लिहाजा जो पैसे दे सबसे ले लो पर वोट कमल को दो। इस भाषण की सीडी चुनाव आयोग को भेजी गई। आयोग ने सीडी की फॉरेंसिक जांच कराई, जांच रिपोर्ट में कहा गया सीडी असली है यानि कोई छेड़छाड़ नही हुई। अब चुनाव आयोग ने 9 फरवरी को 3 बजे तक जवाब दाखिल करने का नोटिस पर्रिकर को भेजा है।

Manohar Parrikar will have until February 9 to respond to the Commission

OJSS Best website company in jalandhar
Source: INDIA NEWS CENTRE

Leave a comment






11

Latest post