` ममता की फ्लाइट में फ्यूल कम होने का मामला, छह पायलट सस्पेंड

ममता की फ्लाइट में फ्यूल कम होने का मामला, छह पायलट सस्पेंड

Mamta less a case of fuel in flight, six pilot suspended share via Whatsapp

इंडिया न्यूज सेंटर, नई दिल्ली: पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी की फ्लाइट में फ्यूल कम होने के मामले की जांच के बाद 6 पायलट सस्पेंड कर दिए गए हैं। इन छह फ्लाइचटों में इंडिगो, स्पाइस जेट और एयर इंडिया के 2-2 पायलट शामिल हैं। ये उन 3 प्लेन के पायलट थे, जिन पर कोलकाता में लैंडिंग के दौरान कम फ्यूल होने के बावजूद प्लेन को उड़ाते रहने का आरोप लगा था। एयरलाइन कंपनियों में डीजीसीए के इस कदम से नाराजगी है। गौर हो कि पिछले हफ्ते बुधवार को हुई इस घटना के दौरान वेस्ट बंगाल की सीएम ममता इंडिगो की पटना-कोलकाता फ्लाइट में थीं जबकि एयर इंडिया और स्पाइसजेट के प्लेन लैंडिंग के दौरान ममता की फ्लाइट के आगे थे। तृणमूल कांग्रेस ने फ्यूल शॉर्टेज और इमरजेंसी लैंडिंग की बातों को मानने से इनकार करते हुए इसे ममता की हत्या की राजनीतिक साजिश करार दिया था।

Mamta less a case of fuel in flight, six pilot suspended

OJSS Best website company in jalandhar
Source: INDIA NEWS CENTRE

Leave a comment






Latest post