इंडिया न्यूज सेंटर, कोलकाता: पश्चिम बंगाल के भाजपा अध्यक्ष दिलीप घोष के खिलाफ पार्टी के एक पूर्व कार्यकर्ता को कथित रूप से धमकी देने के आरोप में एफआईआर दर्ज की गई। भाजपा के युवा शाखा के झारग्राम पूर्व अध्यक्ष सुमन साहू ने झारग्राम पुलिस थाने में घोष के खिलाफ जान से मारने की कथित धमकी देने की शिकायत दर्ज कराई है। झारग्राम थाने के एक अधिकारी ने कहा कि घोष के खिलाफ सोमवार को एक एफआईआर दर्ज की गई है। उन पर झारग्राम शाखा के भाजपा युवा मोर्चा के पूर्व अध्यक्ष पर जान मारने की धमकी देने का आरोप है। इसमें संगठन के मौजूदा प्रदेश अध्यक्ष का भी नाम है। हम लोग जांच कर रहे हैं कि यह धमकी क्यों दी गई है। घोष की प्रतिक्रिया नहीं मिल पाई है। गौर हो कि घोष ने पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के खिलाफ आपत्तिजनक टिप्पणी भी की थी।