इंडिया न्यूज सेंटर, नई दिल्ली: नोट बैन के मुद्दे पर ममता बनर्जी की पार्टी तृणमूल कांग्रेस ने बुधवार को मार्च का आह्वान किया हुआ है। इस मार्च में बेशक कांग्रेस शामिल नहीं होगी, लेकिन इस प्रदर्शन में बीजेपी की सहयोगी पार्टी शिवसेना हिस्सा लेगी। शिवसेना नेता संजय राउत ने मंगलवार को कहा कि उनकी पार्टी इस मुद्दे पर ममता बनर्जी के नेतृत्व में राष्ट्रपति से मुलाकात करेगी। विपक्षी दलों ने मंगलवार को नोटबंदी के मुद्दे पर बैठक की। बैठक में कांग्रेस, सीपीएम, सीपीआई, एनसीपी, आरजेडी, टीएमसी, जेएमएम, आरएसपी, जेडीयू, बीएसपी और सपा शामिल हुए। इस बैठक में आम आदमी पार्टी, डीएमके, एडीएमके और बीजेडी जैसी पार्टियां मौजूद नहीं थीं। कांग्रेस समेत कई विपक्षी दल संसद में चर्चा से पहले राष्ट्रपति से मिलने के पक्ष में नहीं हैं, जबिक ममता बनर्जी ने साफ कर दिया है कि वह बुधवार को राष्ट्रपति से मिलेंगी।