` ममता बोलीं- जब तक जिंदा हूं, सत्ता में नहीं आने दूंगी, BJP को बताया दंगा कराने वाली पार्टी

ममता बोलीं- जब तक जिंदा हूं, सत्ता में नहीं आने दूंगी, BJP को बताया दंगा कराने वाली पार्टी

Election 2021: Mamata Banerjee In Malda attacks on BJP, BJP means Power to Encouraging Riots share via Whatsapp

Election 2021: Mamata Banerjee In Malda attacks on BJP, BJP means  Power to Encouraging Riots

न्यूज डेस्क, कोलकाता:
पश्चिम बंगाल में आगामी विधानसभा चुनाव से पहले रैलियों का दौर लगातार जारी है। इसी क्रम में बुधवार को मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने मालदा में एक रैली को संबोधित करते हुए कहा कि भारतीय जनता पार्टी को सत्ता में लाने का मतलब है कि दंगा को प्रोत्साहित करना। ममता ने कहा कि अगर आप बंगाल में दंगा चाहते हैं तो भाजपा को वोट कीजिए।

ममता ने भाजपा पर हमला करते हुए कहा कि आप मुझे नहीं हरा सकते क्योंकि मेरे पास जनता का समर्थन है और जब तक मैं जिंदा हूं भाजपा को सत्ता में आने नहीं दूंगी।

CM ममता ने भाजपा के रथयात्रा का उड़ाया माखौल
पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने भाजपा नेताओं की रथयात्रा का मखौल उड़ाते हुए कहा कि वे ऐसा व्यवहार कर रहे हैं कि जैसे वे भगवान हों। बनर्जी ने आरोप लगाया कि भाजपा नेताओं का राजनीतिक एजेंडा समाज में धर्म के आधार पर विभाजन पैदा करना है और भगवा दल हिंदू धर्म के बारे में झूठ फैला रहा है।

तृणमूल कांग्रेस प्रमुख ने रायगंज में एक रैली को संबोधित करते हुए कहा कि  रथयात्रा एक धार्मिक उत्सव है। हम सभी इसमें हिस्सा लेते हैं। हम जानते हैं कि भगवान जगन्नाथ, बलराम और भगवती सुभद्रा उन रथों में यात्रा करते हैं। लेकिन भाजपा नेता समाज में विभाजन पैदा करने और एक-दूसरे को लड़वाने के अपने राजनीतिक उद्देश्यों को पूरा करने के लिए रथयात्राएं कर रहे हैं। भाजपा नेता ऐसे रथयात्राएं कर रहे हैं जैसे वे भगवान हों।

बनर्जी ने भाजपा पर अप्रैल-मई में होने वाले विधानसभा चुनाव के लिए राज्य के बाहर से लोगों को लाने का आरोप दोहराते हुए दावा किया कि भगवा दल के नेता केवल फोटो खिंचवाने के लिए स्थानीय लोगों के घरों में खाना खा रहे हैं। उन्होंने पांच सितारा होटलों से खाना लाए जाने का आरोप लगाते हुए कहा कुछ बाहरी लोग आलीशान गाड़ियों में आ रहे हैं और फोटो खिंचवाने के लिए गांववालों के घरों में भोजन करने में लग जाते हैं।
राज्यपाल जगदीप धनखड़ ने कानून व्यवस्था पर उठाए सवाल
पश्चिम बंगाल के राज्यपाल जगदीप धनखड़ ने राज्य में कानून व्यवस्था पर सवाल उठाते हुए कहा कि यहां इतना डर है कि आप इसके बारे में बोल भी नहीं सकते। मैं यहां आने के बाद से इस बारे में मुखर रहा हूं। क्या यह अब भी छिपा है? भय और लोकतंत्र सह नहीं सकते।

Election 2021: Mamata Banerjee In Malda attacks on BJP, BJP means Power to Encouraging Riots

OJSS Best website company in jalandhar
Source: INDIA NEWS CENTRE

Leave a comment






11

Latest post