इंडिया न्यूज सेंटर, मुंबई: टीवी एक्ट्रेस प्रत्यूषा बनर्जी की मौत को कई महीने बीत चुके हैं लेकिन अभी तक उनकी मौत की गुत्थी नहीं सुलझ पाई है। अब प्रत्यूषा की मौत से पहले बॉयफ्रेंड राहुल राज और उनके बीच की बातें सामने आई हैं। इस काल से इस बात का इशारा मिलता है कि प्रत्यूषा बनर्जी को राहुल राज ने वेश्यावृत्ति की दुनिया में धकेल दिया था जिससे वे बेहद दुखी थीं। यह फोन काल 3 मिनट का है। जिसमें प्रत्यूषा राहुल को गाली देते हुए कह रही है कि उसने बहुत मेहनत की है। बालिका वधू के लिए भी बहुत मेहनत की। वो यहां अपने आप को बेचने के लिए नहीं आई थी। वो यहां काम करने आई थी और राहुल ने उसे किस मोड़ पर लाकर खड़ा कर दिया है। वो राहुल से कह रही है कि वो बहुत ही गंदा महसूस कर रही है। इसके बाद प्रत्यूषा आगे की बातचीत के दौरान राहुल को कई बार मतलबी कहती है। वो राहुल पर उसका नाम बदनाम करने का भी आरोप लगा रही है। प्रत्यूषा कह रही है कि राहुल ने खुद को बचाने के लिए उसके माता-पिता को भी बदनाम कर दिया है। प्रत्यूषा ने काल के अंत में कहती है कि आधे घंटे के अंदर सब खत्म होने वाला है और इसके बाद काल कट जाती है। काल के दौरान प्रत्यूषा की बातों से लगता है कि राहुल ने उसके साथ कुछ ऐसा किया था जिससे वह बहुत आहत और परेशान थी। प्रत्यूषा के पिता शंकर बनर्जी के वकील नीरज गुप्ता ने इस काल के सही होने की पुष्टि भी की है। वकील गुप्ता का इल्जाम है कि राहुल राज ने प्रत्यूषा के माता-पिता को धमकाने की कोशिश की थी। गौरतलब है कि प्रत्यूषा राहुल से प्यार करती थी। वो दोनों शादी करना चाहते था। पिछले 10 साल से राहुल और प्रत्यूषा साथ थे।