इंडिया न्यूज सेंटर, लखनऊ। ठाकुरगंज में गुरुवार को एक व्यक्ति की हत्या कर दी गई। मृतक के परिजन बालागंज में शव रखकर प्रदर्शन कर रहे हैं। मौके पर पुलिस मौजूद है। प्रदर्शन की वजह से अफरा-तफरी का माहौल बना हुआ है। मौके पर भारी संख्या में पुलिस बल तैनात कर दिया गया है। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। लोगों ने हाइवे भी जाम करने की कोशिश की लेकिन पुलिस ने लाठी फटाकर उनको खदेड़ दिया।