कुआलालंपुर: मलेशियाई शहर जोहोर बारु से कुआलालंपुर जा रही एक बस शनिवार को पहाड़ी से नीचे खाई में गिर गई। हादसे में कम से कम 14 लोगों की मौत हो गई और 16 अन्य घायल हो गए। जानकारी के मुताबिक, पुलिस ने इस बात की पुष्टि की है कि जिस समय हादसा हुआ, उस वक्त बस की गति काफी तेज थी। एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने बताया कि बस चालक ने वाहन पर से नियंत्रण खो दिया था, जिसके कारण बस पहाड़ी से नीचे गिर गई। उन्होंने कहा, बस पहाड़ी पर एक सुरंग से टकरा गई। मृतकों में 6 पुरुष, 7 महिलाएं और एक बच्चा शामिल हैं। घायलों में 7 स्थानीय पुरुष, 5 सिंगापुर के और 2 म्यांमार के नागरिक शामिल हैं।