` मल्टीलेवल पार्किंग की लिफ्ट में बच्ची समेत फंसी दो महिलाएं
Latest News


मल्टीलेवल पार्किंग की लिफ्ट में बच्ची समेत फंसी दो महिलाएं

Two women with a child trapped in a lift multi-level parking share via Whatsapp

इंडिया न्यूज सेंटर, लखनऊ: हजरतगंज मल्टीलेवल पार्किंग की लिफ्ट की बिजली गुल होने से इसमें दो महिलाएं और एक नौ साल की बच्ची फंस गए। पावर बैकअप न होने से लिफ्ट बीच में ही रुक गई। 100 नंबर पर सूचना देने के बाद पुलिस पहुंची और काफी मशक्कत के बाद उन्हें निकाला गया। दरअसल शुक्रवार की शाम विभूतिखंड के मंत्री निवास कॉलोनी में रहने वाले शैफाली कौल अपनी नौ साल की बेटी आन्या और सहेली सहेली पूर्णिमा त्रिपाठी के साथ हजरतगंज शापिंग के लिए आई थीं। यहां आने पर उन्होंने अपनी कार हजरतगंज मल्टीलेवल के तीसरे तल पर पार्क की थी। वहां से नीचे आने के लिए उन्होंने लिफ्ट का प्रयोग किया और इसी बीच अचानक लाइट चली। पावर बैकअप से भी लिफ्ट नहीं चली। लिफ्ट बंद होने से वे तीनों घबरा गईं और किसी तरह से 100 नंबर पर फोन किया। सूचना मिलने पर पहुंची। पुलिस को आधा घंटा उस लिफ्ट का पता करने में लग गया, जिसमें महिलाएं और बच्ची फंसी थीं। हड़बड़ी में दूसरी लिफ्ट खोली जाने लगी। अंदर फंसी महिलाओं ने देर होने पर घबराहट में चीखना शुरू किया। शोर सुनकर पुलिस और अन्य लोग लिफ्ट तक पहुंच पाए। फिर जेनरेटर से लिफ्ट चलाई गई। इतनी देर तक अंदर फंसी महिलाएं मारे डर के कांप रही थीं।

Two women with a child trapped in a lift multi-level parking

OJSS Best website company in jalandhar
Source: INDIA NEWS CENTRE

Leave a comment






11

Latest post

पूर्व पंजाब कांग्रेस अध्यक्ष और पूर्व सांसद मोहिंदर सिंह केपी शिरोमणी अकाली दल में शामिल, जालंधर से मैदान में उतरेंगें ------ पंजाब के मुख्य निर्वाचन अधिकारी सिबिन सी ने वोटिंग के समूचे तजुर्बे को आनंददायक बनाने के लिए उठाये गए कदमों की दी जानकारी ------ इनोसेंट हार्ट्स में 'ईको क्लब के विद्यार्थियों ने 'अ विज़न : ग्रीन इंडिया, क्लीन इंडिया' थीम के तहत मनाया 'वर्ल्ड अर्थ डे' ------ इनोसेंट हार्ट्स ग्रुप ऑफ़ इंस्टीट्यूशंस, लोहारां में "फेयरवेल पार्टी सायोनारा, 2024 का आयोजन ------ इनोसेंट हार्ट्स स्कूल, लोहारां के विद्यार्थियों ने 9वीं कर्नलज़ शार्पशूटरज़ राइफल और एयर पिस्टल ओपन शूटिंग प्रतियोगिता में मारी बाजी