` महंगाई की मार: फिर बढें पेट्रोल और डीजल के दाम....

महंगाई की मार: फिर बढें पेट्रोल और डीजल के दाम....

Inflation hit: Petrol and diesel prices rises again, latest price share via Whatsapp

Inflation hit: Petrol and diesel prices rises again, latest price

न्यूज डेस्क, नई दिल्ली:
एक दिन की राहत के बाद दिल्ली में एक बार फिर से पेट्रोल और डीजल के दाम में बढ़ोतरी हुई है। अब पेट्रोल पर पांच पैसे और डीजल 13 पैसे महंगा हुआ है। दिल्ली में पेट्रोल की कीमत अब 80.43 और डीजल के दाम 80.53 रुपये हो गई है।

देश में 21 दिन से पेट्रोलियम पदार्थों की कीमतों में बढ़ोतरी का चला आ रहा सिलसिला 22वें दिन यानि रविवार को थम गया था। लेकिन सोमवार को इसमें फिर बढ़ोतरी की गई।  बता दें कि शनिवार को तेल की कीमतों में हुई बढ़ोतरी भारतीय इतिहास में ऐसा पहला मौका था, जब डीजल पेट्रोल से महंगा हुआ और 80 रुपये प्रति लीटर के पार पहुंचा। वहीं, बढ़ी कीमतों को लेकर राजनीतिक दलों व लोगों ने विरोध भी जताया। शनिवार को पेट्रोल की कीमत में 25 पैसे की वृद्धि की गई थी, इसके बाद एक लीटर पेट्रोल की कीमत 80.38 पैसे हो गई थी। वहीं, डीजल की कीमत में हुए 21 पैसे के इजाफे से इसकी कीमत 80.40 रुपये प्रति लीटर हो गई थी। जो रविवार को दाम नहीं बढ़ाए जाने के कारण बरकरार रही थी।

Inflation hit: Petrol and diesel prices rises again, latest price

OJSS Best website company in jalandhar
Source: INDIA NEWS CENTRE

Leave a comment






11

Latest post