` महाराष्ट्र में शिवसेना को तगड़ा झटका, 26 पार्षद और 300 कार्यकर्ताओं ने भेजा इस्तीफा

महाराष्ट्र में शिवसेना को तगड़ा झटका, 26 पार्षद और 300 कार्यकर्ताओं ने भेजा इस्तीफा

26 Maharashtra councilors and 300 workers send resignation to Shiv Sena share via Whatsapp

26 Maharashtra councilors and 300 workers send resignation to Shiv Sena

 

नेशनल डेस्कः महाराष्ट्र चुनाव से पहले शिवसेना को तगड़ा झटका लगा है। चुनाव से पहले शिवसेना के कई कार्यकर्ताओं ने इस्तीफा दे दिया है। कल्याण (पूर्वी) विधानसभा सीट से पार्टी के 26 पार्षद और लगभग 300 कार्यकर्ताओं ने पार्टी अध्यक्ष उद्धव ठाकरे को अपना इस्तीफा भेज दिया है। यह सभी विधानसभा चुनाव के लिए हुए सीटों के वितरण से नाखुश हैं। जानकारी के अनुसार इन सभी ने पार्टी के बागी उम्मीदवार धनंजय बोडारे के समर्थन में इस्तीफा दिया है। स्थानीय शिवसेना नेता इस बात से नाराज हैं कि पार्टी ने उन्हें आगामी विधानसभा चुनाव में भाजपा के प्रत्याशी गणपत गायकवाड़ का समर्थन करने के लिए कहा है। पार्टी सूत्रों के अनुसार शिवसेना के नेता कल्याण (पूर्वी) सीट पर पार्टी के किसी उम्मीदवार को चाहते थे लेकिन भाजपा के साथ सीट बंटवारे में यह सीट भाजपा के पक्ष में चली गई। जिसके बाद स्थानीय नेताओं ने फैसला लिया कि वह बोडारे का समर्थन करेंगे। हालांकि, स्थानीय नेताओं के बीच जारी नाराजगी को लेकर शिवसेना के वरिष्ठ नेताओं ने मंगलवार को एक बैठक बुलाई और पार्टी कार्यकर्ताओं से भाजपा उम्मीदवार का समर्थन करने को कहा। स्थानीय शिवसेना नेताओं ने पार्टी के शीर्ष नेताओं से मिले आदेश के बाद सामूहिक तौर पर इस्तीफा दे दिया। शिवसेना के कल्याण (पूर्व) विधानसभा क्षेत्र के प्रमुख प्रशांत काले ने कहा, 'हमने गायकवाड़ की बजाए बोराडे की मदद करने का फैसला लिया है। पिछले 10 सालों में विधायक के रूप में अपने कार्यकाल के दौरान उन्होंने कुछ भी नहीं किया है। हमने पार्टी के शीर्ष नेताओं द्वारा दबाव बनाए जाने के बाद इस्तीफा देने का फैसला लिया।' 

 

 

26 Maharashtra councilors and 300 workers send resignation to Shiv Sena

OJSS Best website company in jalandhar
Source: indianewscenter

Leave a comment






11

Latest post