` महिला अध्यापकों ने दुपट्टे जलाए तो पुरुष अध्यापकों ने किया आत्मदाह का प्रयास
Latest News


महिला अध्यापकों ने दुपट्टे जलाए तो पुरुष अध्यापकों ने किया आत्मदाह का प्रयास

Female teachers burnt their scarf, male teachers tried self-harm share via Whatsapp

-ज्वाइन करने के बाद 1200 अध्यापकों को हटाने का नोटिस जारी होने से खफा थे अध्यापक
इंडिया न्यूज सेंटर, पंचकूला

हरियाणा शिक्षा विभाग से नियुक्ति पत्र मिलने के बाद लोअर मैरिट लिस्ट वाले शिक्षकों ने पंचकूला में आत्महत्या का प्रयास किया। अधिकारियों से वार्ता विफल होने के बाद महिला महिला शिक्षकों ने अपने दुपट्टे उतार कर फैंक दिए और रोना शुरू कर दिया। इसी बीच शिक्षकों ने दुपट्टों को आग लगा दी, और आग लगते ही पुरुष जेबीटी अध्यापक दुपट्टों पर लेट गए। यह सब पंचकूला पुलिस की अांखों के सामने ही हुआ। पुलिस ने करीब घंटे पर भर चले इस मामले को शांत करवाया।
महिलाओं की चीखें सुनने के बाद पुलिस कर्मचारी दौड़े और किसी तरह आग पर लेटे पुरुष शिक्षकों को उठाया। पात्र अध्यापक संघ हरियाणा के राज्य उपप्रधान प्रेम अहलावत ने बताया कि 27 अप्रैल को शिक्षकों की नई नियुक्ति लिस्ट अपलोड की थी, उन्हें अब एक माह तक ज्वाइन करने के बाद 1200 अध्यापकों को हटाने का नोटिस जारी करने जा रही है, जिसे लेकर यह प्रदर्शन किया। अब सरकार नियुक्ति देने के बाद कह रही है कि 1200 शिक्षक लोअर मैरिट में हैं। उन्होंने कहा कि सरकार भले ही 2013 के मैरिट कैंडिटेट को भी लें, लेकिन सरकार ने वायदा किया था कि 9054 शिक्षकों को शामिल किया जाएगा। अहलावत ने बताया कि कई महिला शिक्षकों ने दूसरे बच्चों के दाखिले दूसरी जगह करवा दिए हैं, तो कोई अपने परिवार को लेकर दूसरे जिले में चला गया है। ऐसे में अब सरकार ने इन शिक्षकों को आत्महत्या के लिए मजबूर कर दिया है।

Female teachers burnt their scarf, male teachers tried self-harm

OJSS Best website company in jalandhar
Source: INDIANEWSCENTRE

Leave a comment






11

Latest post

पूर्व पंजाब कांग्रेस अध्यक्ष और पूर्व सांसद मोहिंदर सिंह केपी शिरोमणी अकाली दल में शामिल, जालंधर से मैदान में उतरेंगें ------ पंजाब के मुख्य निर्वाचन अधिकारी सिबिन सी ने वोटिंग के समूचे तजुर्बे को आनंददायक बनाने के लिए उठाये गए कदमों की दी जानकारी ------ इनोसेंट हार्ट्स में 'ईको क्लब के विद्यार्थियों ने 'अ विज़न : ग्रीन इंडिया, क्लीन इंडिया' थीम के तहत मनाया 'वर्ल्ड अर्थ डे' ------ इनोसेंट हार्ट्स ग्रुप ऑफ़ इंस्टीट्यूशंस, लोहारां में "फेयरवेल पार्टी सायोनारा, 2024 का आयोजन ------ इनोसेंट हार्ट्स स्कूल, लोहारां के विद्यार्थियों ने 9वीं कर्नलज़ शार्पशूटरज़ राइफल और एयर पिस्टल ओपन शूटिंग प्रतियोगिता में मारी बाजी