` महिला दरोगा ने शादी का झासा देकर कुख्यात डकैत को किया गिरफ्तार
Latest News


महिला दरोगा ने शादी का झासा देकर कुख्यात डकैत को किया गिरफ्तार

The female inspector arrested the infamous dacoit by pretending to be married share via Whatsapp

The female inspector arrested the infamous dacoit by pretending to be married


पुलिस से नही प्यार से हार गया डकैत बालकिशन चौबे

नेशनल डेस्कः 
हिन्दी सिनेमा के लेखक अक्सर अपनी कहानियों में दिखाते हैं कि कैसे एक दुर्दान्त अपराधी को पकड़ने के लिये नायिका भेष बदल कर उसे अपने प्रेम-जाल  में फंसा कर उसके अंजाम तक पहुंचाती है। नायिका का भेद यदि खुल गया तो क्या होगा ? ये सोंच कर दर्शक अपनी सांसे रोके कौहुलता से ये नाजारा देखते फिर जब क्लाईमेक्स में नायिका खलनायक को हथकड़ियों में जकड़ती है तो दर्शक तालियां बजाने से खुद को रोक नहीं पाते। फिल्मी दुनियां में एसे किरदारों को सफलतापूर्वक निभाने वाली नायिकाओं की संख्या हजारों में हो सकती है परन्तु वास्तविक जीवन मे ऐसी दिलेर नायिकाओं का दीदार कम ही हो पाता है। ऐसी ही एक नायिका की चर्चा इन दिनों जोर-शोर से हो रही है जिसने अपनी जान जोखिम में डालकर आतंक का पर्याय बने  एक खूंखार डकैत को सलाखों के पीछे पहुंचा दिया। मामला मध्यप्रदेश का है। यहां के छतरपुर के नौगांव ब्लाॅक में एक इनामी डकैत को पकड़ने के लिये एम0पी0 पुलिस की एक महिला ने  बिलकुल फिल्मी तरीका अपनाते हुये बालकिशन चौबे के सामने फर्जी शादी का प्रस्ताव रखा और फिर उसे गिरफ्तार कर लिया अब इस मास्टर प्लान की चर्चा पूरे पुलिस महकमे में हो रही है। लोग महिला पुलिस अधिकारी की तरकीब की तारीफ कर रहे हैं। छतरपुर के खजुराहो इलाके में ग्रामीणों को लूटने वाले 55 वर्षीय बालकिशन और उसके गिरोह ने तीन साल से अधिक समय से पुलिस की नाक में दम कर रखा था। उसके खिलाफ हत्या और लूट के कई मामले दर्ज हैं. वह मध्य प्रदेश में वारदातों को अंजाम देकर उत्तर प्रदेश में छिप जाता था. कई बार छापे मारी के बावजूद पुलिस के हाथ कुछ नहीं लगा। बालकिशन कई महीनों से छिपा हुआ था। हालांकि, छिपने से पहले उसने अपने कुछ परिचितों को उसके लिए दुल्हन ढूंढने को कहा था। बस इस बात की पुलिस को भनक लग गई। पुलिस ने तुरंत जाल बिछाना शुरू कर दिया। और उसे पकड़ने की जिम्मेदारी नौगांव ब्लॉक के गैरोली चौकी की प्रभारी पुलिस उप-निरीक्षक माधवी अग्निहोत्री को सौंपी गई। 30 वर्षीय माधवी ने अपने अधिकारियों को  बालकिशन के पास फर्जी शादी का प्रस्ताव भेजने की योजना के बारे में बताया। माधवी का ये विचार उप-पुलिस अधिकारी (एसडीओपी) श्रीनाथ सिंह बघेल को पसंद आया और उन्होंने एसआई अतुल झा, मनोज यादव, एएसआई ज्ञान सिंह और तीन कांस्टेबल के साथ टीम का नेतृत्व करने के लिए कह दिया। इसके बाद माधवी ने अपनी एक पुरानी तस्वीर बालकिशन चौबे को मुखबिरों के जरिए शादी के प्रस्ताव के साथ भेज दी।  शादी की बात करने के लिए नौगांव थाना क्षेत्र के सीमावर्ती उत्तर प्रदेश के गांव बिजोरी में बालकिशन मिलना तय हुआ। गुरुवार बालकिशन पुलिस अधिकारी माधवी से मिलने पहुंचा। उसके आने के कुछ देर बाद ही मौका पाकर माधवी ने इशारा किया और इससे पहले कि डाकू अपनी देसी पिस्तौल तक पहुंच पाता, पुलिस टीम ने उसे दबोचकर गिरफ्तार कर लिया। शुक्रवार को छतरपुर की एक अदालत में बालकिशन को पेश किया गया, जहां से उसे जेल भेज दिया गया है।
 

The female inspector arrested the infamous dacoit by pretending to be married

OJSS Best website company in jalandhar
Source: INDIA NEWS CENTRE

Leave a comment






11

Latest post

पूर्व पंजाब कांग्रेस अध्यक्ष और पूर्व सांसद मोहिंदर सिंह केपी शिरोमणी अकाली दल में शामिल, जालंधर से मैदान में उतरेंगें ------ पंजाब के मुख्य निर्वाचन अधिकारी सिबिन सी ने वोटिंग के समूचे तजुर्बे को आनंददायक बनाने के लिए उठाये गए कदमों की दी जानकारी ------ इनोसेंट हार्ट्स में 'ईको क्लब के विद्यार्थियों ने 'अ विज़न : ग्रीन इंडिया, क्लीन इंडिया' थीम के तहत मनाया 'वर्ल्ड अर्थ डे' ------ इनोसेंट हार्ट्स ग्रुप ऑफ़ इंस्टीट्यूशंस, लोहारां में "फेयरवेल पार्टी सायोनारा, 2024 का आयोजन ------ इनोसेंट हार्ट्स स्कूल, लोहारां के विद्यार्थियों ने 9वीं कर्नलज़ शार्पशूटरज़ राइफल और एयर पिस्टल ओपन शूटिंग प्रतियोगिता में मारी बाजी