जितेंद्र, पठानकोट : मां सरस्वती मंदिर कमेटी की ओर से मोहल्ला सराई में वार्षिक जागरण करवाया गया। इसकी अध्यक्षता प्रधान मोहन लाल व चेयरमैन सतपाल महाजन ने की। जागरण में जिला प्लानिंग बोर्ड के चेयरमैन सतीश महाजन विशेष रूप से पहुंचे और जागरण का शुभारंभ किया। क्लब सदस्यों द्वारा मुख्यतिथियों को हार पहनाकर उनका स्वागत किया गया। जागरण में महामाई का गुणगान करने गायक बब्बू खानपुरिया पहुंचे और महामाई के भजनों से महामाई का गुणगान किया। उनके भजनों पर श्रद्धालु झूम उठे और मां की भक्ति में लीन हो गए। क्लब सदस्यों ने मुख्यतिथियों को स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया। जागरण के अंत में मातारानी को भोग लगा कंजक पूजन किया गया और जागरण का प्रसाद सब श्रद्धालुओं में वितरित किया गया। इस अवसर पर क्लब सचिव शशि कुमार, पार्षद नरेंद्र कुमार, आदेश स्याल, दिनेश मोदगिल, राहुल, दिनेश, रमन कुमार, नरेंद्र, शालु, गणेश कुमार, अश्विनी, प्रिंस, प्रशोत्तम, लव गुप्ता, गोपाल, संजय, साहिल, सोनू, रवि कुमार व राम कुमार मौजूद थे।