जितेंद्र, पठानकोट : दिव्य ज्योति जाग्रति संस्थान की ओर से श्री रघुनाथ मंदिर, रामलीला ग्राउंड में सात दिवसीय श्री शिव कथा का भव्य आयोजन किया गया। इस दौरान विधायक अश्विनी शर्मा विशेष अतिथि के रूप में शामिल हुए और उन्होंने ज्योति प्रज्वलित की। शिष्या साध्वी सुमेधा भारती जी ने कहा कि भगवान शिव जी की कथा मानव को दिशा प्रदान करती है और उसकी दशा को सुधारती है। यह कथा जीवन के लक्ष्य से अवगत करवाती हुई मानव को माया के जंजाल से निकाल कर अध्यात्म के राजपथ की तरफ ले जाने की प्रेरणा प्रदान करती है लेकिन इसके लिए एक शर्त है। इस दौरान संगीतमय भजनों के माध्यम से उपस्थित जनसमूह को आनंद विभोर किया गया। कथा का समापन विधिवत प्रभु की आरती से किया गया। इस अवसर पर रघुनाथ मंदिर, रामलीला ग्राउंड प्रधान राम लाल सहोत्रा, महासचिव भाजपा ठाकुर शमशेर सिंह, महासचिव विशाल महाजन, नरेश अरोड़ा (गैरेज टूलस), अजय गुप्ता (चैयरमेन मोबाइल एसोसिएशन, पठानकोट), राज कुमार शर्मा (एई, पीडब्ल्यूडी) आदि उपस्थित थे।