` मानेसर जमीन घोटाला मामले में हरियाणा के पूर्व सीएम हुड्डा के ठिकानों पर सीबीआई ने की छापेमारी

मानेसर जमीन घोटाला मामले में हरियाणा के पूर्व सीएम हुड्डा के ठिकानों पर सीबीआई ने की छापेमारी

bhupinder singh bhuda share via Whatsapp
इंडिया न्यूज सेंटर, रोहतक : हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा व उनके करीबियों के रोहतक स्थित आवास पर शनिवार को केंद्रीय ब्यूरो ऑफ इन्वेस्टीगेशन की टीम ने 20 से ज्यादा ठिकानों पर रेड मारी है। मानेसर जमीन घोटाले के मामले में गुडग़ांव, पंचकूला, चंडीगढ़, दिल्ली, रोहतक में छापेमारी की गई है। आज सुबह 5 बजे से सी.बी.आई. की चल रही छापेमारी के तहत हुड्डा के चंडीगढ़ में हरियाणा निवास के फ्लैट पर सी.बी.आई. के अफसर दस्तावेजों की जांच कर रहे हैं। रोहतक में भी हुड्डा निवास के साथ-साथ उनके पूर्व चीफ सेक्रेटरी रहे एम.एल. तायल व पूर्व ओ.एस.डी. छत्तर सिंह चौहान व रणसिंह मान के ठिकानों पर भी कार्रवाई चल रही है। असल में हुड्डा सरकार के समय 3 गांवों की करीब 400 एकड़ जमीन को अधिग्रहण कर उसे बिल्डर्स को बेच देने का आरोप है। जिसमें गुडग़ांव पुलिस ने केस दर्ज किया था, इस मामले को 17 सितंबर 2015 को बीजेपी की खट्टर सरकार ने सीबीआई को सौंपा दिया था
bhupinder singh bhuda

OJSS Best website company in jalandhar
Source: INDIA NEWS CENTRE

Leave a comment






11

Latest post