इंडिया न्यूज सेटर, लखनऊ: इसे विधानसभा चुनाव से जुड़ा मामला कहें या कुछ और उत्तर प्रदेश की पूर्व मुख्यमंत्री और बसपा मुखिया मायावती के खिलाफ चल रहे पांच पुराने केस दोबारा सूचीबद्ध कर लिए गए हैं। आयकर न देने के मामले में 5 याचिकाएं सुनवाई के लिए दोबारा सूचीबद्ध की गई है। ये मामले केवल ही मायावती नहीं, बल्कि उनके रिश्तेदारों के खिलाफ है। उनपर टैक्स चोरी करने का आरोप है। इन मामलों में कुछ मामले फर्जी कंपनी बनाने के हैं, तो कुछ टैक्स चोरी के हैं। कुछ वित्तीय धांधली से जुड़े मामले हैं। आयकर विभाग ने जांच करने के बाद पुराने खाते खंगोलने के बाद धारा 148 के तहत इन मामलों को दोबारा सुनवाई के लिए तैयार किया है। मायावती और उनके रिश्तेदारों के खिलाफ बीजेपी नेता कलराज मिश्र ने शिकायत दर्ज कराई है।