` मार्कफैड बाज़ार में भी मिलेंगी गांवों की तैयार वस्तुएं
Latest News


मार्कफैड बाज़ार में भी मिलेंगी गांवों की तैयार वस्तुएं

Also Milkfed market will prepare articles of villages share via Whatsapp

इंडिया न्यूज सेंटर,चंडीगढ़ः सहकारिता की घरेलू इकाईयों की तैयार वस्तुओं को उचित विकेंद्रीकरण प्लेटफार्म मुहैया करवाने के मकसद से आज मार्कफैड के सैक्टर 22 सी चंडीगढ़ में चल रहे मार्कफैड बाजार की पहली मंजिल पर ‘विरसा ग्राम’ (पंजाबियत की पहचान) का उद्घाटन रजिस्ट्रार सहकारी सभांए  रजत अग्रवाल ने किया जहां पंजाब के विभिन्न जिलों से स्वै: सहायता समूहों के उत्पादों की प्रर्दशनी और बिक्री के प्रबंध किये गये हैं। इन समूहों के प्रतिनिधियों को संबोधित करते हुये श्री रजत अग्रवाल ने भरोसा दिलाया कि ग्रामीण लोगों की आय में बढ़ौतरी करना सरकार का मुख्य उद्धेश्य और सफलतापूर्वक चल रहे स्वै: सहायता समूहों को पंजाब के मुख्य मेलों जैसे माघी मेला, बैसाखी -दमदमा साहिब, रखड़पूनिया मेला-बाबा बकाला, छपार मेला-मंडी गोबिंदगढ़, जोड़ मेला-श्री फतेहगढ़ साहिब और हल्ला मौहल्ला, आनंदपुर साहिब जैसे ऐतिहासिक समागमों का हिस्सा बनाया जायेगा ताकि इन वस्तुओं के लिये उचित मंच मिल सके। उन्होंने यह भी कहा कि नये आरंभ हुये स्वै: सहायता समूहों का भी सहयोग किया जायेगा और समीप क्षेत्रों में लगते मेलों का हिस्सा बनाने का प्रयास किया जायेगा। इसके अतिरिक्त उधोगोगिक संस्थान जैसे सी आई आई, पी एच डी चैंबर ऑफ कामर्स और एसोचेम जैसे संस्थानों द्वारा जैसे संस्थानों द्वारा लगाये जाते व्यापारिक मेलों में भी इन स्वै: सहायता समूहों क ो वाजिब रेटों पर स्थान दिलाकर प्रर्दशनी और बिक्री के लिये उत्साहित किया जायेगा। इस अवसर पर मार्कफैड संस्थान के प्रबंधकीय निदेशक  अर्शदीप सिंह थिंद ने बताया कि स्वै: सहायता समूहों के उत्पादों का बेहतर मंडीकरण हमेशा ही एक चुनौती रहा है और पंजाब की राजधानी में वातानुकूल स्थितियों में इन उत्पादों को आम लोगों के लिये प्रस्तुत करना संस्थान के  लिये गौरव की बात है। इस अवसर पर  बी एम शर्मा कार्यकारी निदेशक मार्कफै ड ने कहा कि मार्कफैड के  साप्ताहिक टीवी और रेडियो शो ‘साडा सोहना पंजाब’ के कर्मयोगी हिस्से का भाग बनकर स्वै: सहायता समूहों के उद्यम क ा प्रचार किया जायेगा। आज भाग लेने वाले समूहों द्वारा खाने की वस्तुएं जैसे आचार, मुरब्बा, चटनी, स्कवैश, शहद, पिन्नीयां, जूस, दालों से लेकर सिलाई कढ़ाई फुलकारी और पंजाबी जुतियों का प्रर्दशन और बिक्री की गई। श्री अमरजीत सिंह सेखों कार्यकारी निदेशक मार्किटिंग मार्कफैड ने बताया कि शहरों जैसे अमृतसर, जालंधर और लुधियाना में सहकारी संस्थान द्वारा चलाये जा रहे मार्कफैड बाजारों में यह उद्यम दोहराया जायेगा। यह ‘विरसा ग्राम’ आम लोगों के  लिये रोजाना सुबह 10 बजे से लेकर सांय 7.30 बजे तक खुला रहेगा परंतु सोमवार बंद रहेगा।

Also Milkfed market will prepare articles of villages

OJSS Best website company in jalandhar
Source: INDIA NEWS CENTRE

Leave a comment






11

Latest post

पूर्व पंजाब कांग्रेस अध्यक्ष और पूर्व सांसद मोहिंदर सिंह केपी शिरोमणी अकाली दल में शामिल, जालंधर से मैदान में उतरेंगें ------ पंजाब के मुख्य निर्वाचन अधिकारी सिबिन सी ने वोटिंग के समूचे तजुर्बे को आनंददायक बनाने के लिए उठाये गए कदमों की दी जानकारी ------ इनोसेंट हार्ट्स में 'ईको क्लब के विद्यार्थियों ने 'अ विज़न : ग्रीन इंडिया, क्लीन इंडिया' थीम के तहत मनाया 'वर्ल्ड अर्थ डे' ------ इनोसेंट हार्ट्स ग्रुप ऑफ़ इंस्टीट्यूशंस, लोहारां में "फेयरवेल पार्टी सायोनारा, 2024 का आयोजन ------ इनोसेंट हार्ट्स स्कूल, लोहारां के विद्यार्थियों ने 9वीं कर्नलज़ शार्पशूटरज़ राइफल और एयर पिस्टल ओपन शूटिंग प्रतियोगिता में मारी बाजी