इंडिया न्यूज सेंटर, आगरा। बरहन स्टेशन के पास एक मालगाड़ी के चार डिब्बे पटरी से उतर गए। इसके चलते दिल्ली-हावड़ा रेल रूट बंद हो गया। आईविटनेस के मुताबिक, मंगलवार सुबह करीब साढ़े छह बजे दिल्ली की तरफ जा रही एक मालगाड़ी के चार डिब्बे पटरी से उतर गए। घटना में किसी के घायल होने की सूचना नहीं है। मौके पर पहुंचे रेलवे अफसर उमाकांत ने बताया कि घटना में किसी के घायल होने की सूचना नहीं है। हादसे में दिल्ली-हावड़ा अपलाइन क्षतिग्रस्त हो गई, जिससे इस रूट पर ट्रेनों का आना-जाना नहीं हो पा रहा। फिलहाल रूट को ठीक करने का काम जारी है। अफसर ने ये भी बताया कि अभी घटना के कारणों का पता नहीं चल पाया है। मामले की जांच की जा रही है।