वेलटा: लीबियां के यात्री विमान को अपहरणकर्ताओं के चंगुल से मालटा सरकार ने सभी यात्रियों को सुरक्षित रिहा करा लिया है। मालटा के प्रधानमंत्री ने ट्रवीट के माध्यम से जानकारी दी। शाम के छह बजकर 52 मिनट पर सभी यात्री रिहा कर दिए गए थे। विमान में क्रु मेंबर व दो अपहरणकर्ता मौजूद है।