` मालटा सरकार व अपहरणकर्ताओं के बीच बातचीत से निकला हल 65 यात्री रिहा

मालटा सरकार व अपहरणकर्ताओं के बीच बातचीत से निकला हल 65 यात्री रिहा

Malta derives from the interaction between the government and the kidnappers released around 65 passengers share via Whatsapp

वेलेटा: लीबियां  के यात्री विमान को अपहरनण कर मालटा में उतारा था। माल्टा में उतारने वाले दो अपहरणकर्ताओं ने सरकार से बातचीत के बाद यात्रियों को रिहा करना शुरू कर दिया है। पुरुष, महिलाओं और बच्चों सहित यात्रियों का पहला जत्था विमान से निकल आया है। माल्टा के प्रधानमंत्री ने ट्वीट कर इसकी जानकारी दी है। अपहरणकर्ताओं ने पहले 25 यात्रियों को रिहा किया और फिर 25 यात्रियों को रिहा किया। अब तक 65 से ज्यादा यात्री रिहा हो चुके हैं।  माल्टा एयरपोर्ट पर विमान उतारने के बाद अपहरणकर्ताओं ने माल्टा सरकार के साथ मोल-भाव किया। घंटे भर मोल भाव के बाद अपहरणकर्ता यात्रियों को रिहा करने पर राजी हुए हैं। इससे पहले माल्टा के प्रधानमंत्री जोसेफ मस्कट ने लीबिया के प्रधानमंत्री फैज अल सिराज से बात की और मामले की पूरी जानकारी दी।  लीबिया का एक विमान 118 सवार लोगों के साथ हाइजैक हो गया है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक हाइजैक विमान को शुक्रवार को माल्टा में उतारा गया है।  टाइम्स ऑफ माल्टा की खबर के मुताबिक दो अपहरणकर्ताओं ने अपहृत विमान एयरबस ्र320 को उड़ा देने की धमकी दी है। विमान पर 118 लोग सवार हैं। लीबिया सरकार की एयरलाइन अफ्रीकियाह एयरवेज का यह विमान दक्षिण पश्चिम लीबिया के सेभा से उडक़र त्रिपोली जा रहा था। लीबिया के उत्तरी तट के पास माल्टा, भूमध्यसागर का एक छोटा आइसलैंड है जो 500 किमी के दायरे में फैला हुआ है। माल्टा के प्रधानमंत्री जोसेफ मस्कट ने ट्वीट कर इस बारे में आशंका जताई है। उन्होंने लिखा, 'एक संभावित विमान अपहरण की जानकारी मिली है। लीबिया के विमान को माल्टा में उतारा गया है। सुरक्षा और आपातकालीन सेवाओं को अलर्ट पर रखा गया है।' माल्टा के प्रधानमंत्री ने एक दूसरे ट्वीट में सूचना देते हुए कहा कि अफ्रीकियाह फ्लाइट में 111 यात्री सवार हैं। इनमें 82 पुरुष और 28 महिलाएं हैं, जबकि एक बच्चा भी है। उन्होंने लिखा, 'सभा से त्रिपोली जा रही अफ्रीकियाह फ्लाइट को डायवर्ट किया गया और फिर माल्टा में उतारा गया है। सुरक्षा सेवाएं एक दूसरे के साथ संपर्क में हैं।  

 

Malta derives from the interaction between the government and the kidnappers released around 65 passengers

OJSS Best website company in jalandhar
Source: India News Centre

Leave a comment






11

Latest post