` मिन्नी मैराथन दौड़ 6वें स्पार्क कैरियर गाईडैंस मेले की शुरुआत गुरू गोबिन्द सिंह स्टेडियम से 18 को प्रात:काल 6.30 बजे
Latest News


मिन्नी मैराथन दौड़ 6वें स्पार्क कैरियर गाईडैंस मेले की शुरुआत गुरू गोबिन्द सिंह स्टेडियम से 18 को प्रात:काल 6.30 बजे

MINI MARATHON TO GIVE HEALTHY START TO SPARK CAREER GUIDANCE MELA FROM DECEMBER 18 share via Whatsapp

 MINI MARATHON TO GIVE HEALTHY START TO SPARK CAREER GUIDANCE MELA FROM DECEMBER 18

 

·        DC REVIEWS ARRANGEMENTS FOR THE MEGA EVENT TO START AT 6:30 AM FROM GURU GOBIND SINGH STADIUM


मिन्नी मैराथन के प्रबंधों का डिप्टी कमिशनर ने लिया जायजा

इंडिया न्यूज सेंटर,जालन्धरः
डिप्टी कमिशनर जालंधर वरिन्दर कुमार शर्मा ने जिले में करवाए जा रहे 6वें स्पार्क कैरियर गाईडैंस मेला 2019 को मज़बूत शुरुआत देने के लिए 18 दिसंबर को गुरू गोबिन्द सिंह स्टेडियम जालंधर से करवाई जा रही मिन्नी मैराथन के प्रबंधों का जायज़ा लिया है। जिला प्रशासकी कंपलैक्स में मीटिंग की अध्यक्षता करते हुए डिप्टी कमिशनर ने कहा कि मिन्नी मैराथन करवाने का मुख्य उद्देश्य राज्य को सेहतमंद बनाने और नशा मुक्त करने के संदेश का प्रचार करना है। उन्होने कहा कि नौजवानों को नशे की लत से अवगत करवाना की ज़रूरत है और मिन्नी मैराथन इस में अहम भूमिका निभाएगी। श्री शर्मा ने कहा कि विद्यार्थियों को अपनी रुचि अनुसार सही पेशे और ऊँची शिक्षा की चयन करने में सही मार्ग दर्शन प्रदान करने के अतिरिक्त स्पार्क मेला विद्यार्थियों को अच्छी स्वास्थ्य के प्रति भी जागरूक करेगा। श्री शर्मा ने कहा कि मिन्नी मैराथन को प्रात:काल 6.30 बजे गुरू गोबिन्द सिंह स्टेडियम से झंडी देकर रवाना किया जायेगा जो चुन्नमुन चौक, बी.एम.सी.चौक, नामदेव चौक, स्काईलार्क चौक, गुरू नानक मिशन चौक और मिल्क बार चौक से होती हुई वापिस गुरू गोबिन्द सिंह स्टेडियम पहुँच कर समाप्त होगी। उन्होने नौजवानों को न्योता दिया कि मिन्नी मैराथन दौड़ में पूरे उत्साह से पहुँच की जाये जिससे इसको सफल बनाया जा सके। उन्होने बताया कि गुरू गोबिन्द सिंह स्टेडियम जालन्धर में 19 और 20 दिसंबर को करवाए जा रहे 6वें स्पार्क कैरियर गाईडैंस मेले में जिले भर की शैक्षिक संस्थाओं से 30000 से अधिक विद्यार्थियों के पहुँचने की संभावना है। डिप्टी कमिशनर ने कहा कि जिला प्रशासन की इस निवेकली पहल का मुख्य उद्देश्य जिले के नौजवान विद्यार्थियों को भविष्य के बारे में सही मार्ग प्रदान करके उनकी तरक्की को विश्वसनीय बनाना है। उन्होने कहा कि योग्य मार्ग दर्शन की कमी करके बहुत से सरकारी स्कूलों के विद्यार्थियों को दसवीं के बाद सही पेशे और पढ़ाई की चयन करने में अनिश्चितता का सामना करना पड़ता है। उन्होने कहा कि इस मेले का मुख्य उद्देश्य विद्यार्थियों को अपनी रुचि अनुसार सही पेशे और ऊँची पढ़ाई का चयन करने के लिए जागरूक करना है। इस अवसर पर अतिरिक्त डिप्टी कमिशनर जसबीर सिंह, जिला खेल अधिकारी गुरप्रीत सिंह, तैराकी प्रशिक्षक उमेश शर्मा, जिला युवक सेवाओं अधिकारी जसपाल सिंह सहोता और अन्य भी उपस्थित थे।

MINI MARATHON TO GIVE HEALTHY START TO SPARK CAREER GUIDANCE MELA FROM DECEMBER 18

OJSS Best website company in jalandhar
Source: INDIA NEWS CENTRE

Leave a comment






11

Latest post

पूर्व पंजाब कांग्रेस अध्यक्ष और पूर्व सांसद मोहिंदर सिंह केपी शिरोमणी अकाली दल में शामिल, जालंधर से मैदान में उतरेंगें ------ पंजाब के मुख्य निर्वाचन अधिकारी सिबिन सी ने वोटिंग के समूचे तजुर्बे को आनंददायक बनाने के लिए उठाये गए कदमों की दी जानकारी ------ इनोसेंट हार्ट्स में 'ईको क्लब के विद्यार्थियों ने 'अ विज़न : ग्रीन इंडिया, क्लीन इंडिया' थीम के तहत मनाया 'वर्ल्ड अर्थ डे' ------ इनोसेंट हार्ट्स ग्रुप ऑफ़ इंस्टीट्यूशंस, लोहारां में "फेयरवेल पार्टी सायोनारा, 2024 का आयोजन ------ इनोसेंट हार्ट्स स्कूल, लोहारां के विद्यार्थियों ने 9वीं कर्नलज़ शार्पशूटरज़ राइफल और एयर पिस्टल ओपन शूटिंग प्रतियोगिता में मारी बाजी