` मिलान में मारा गया बर्लिन ट्रक हमले का आरोपी

मिलान में मारा गया बर्लिन ट्रक हमले का आरोपी

Berlin attack accused killed in the Milan share via Whatsapp

रोम: क्रिसमस बाजार में भयावह बर्लिन ट्रक हमले को अंजाम देने वाले संदिग्ध ट्यूनिशियाई व्यक्ति को शुक्रवार को पुलिस ने मिलान में मार गिराया। इस बात की जानकारी इटली के गृह मंत्री मार्को मिन्निति ने दी। इस हमले में 12 लोगों की मौत हुई थी। इस बीच, जर्मनी ने बर्लिन हमले के संदिग्ध को मिलान में पुलिस द्वारा मार गिराने के बाद राहत की सांस ली है। उसने इसके लिए इटली को धन्यवाद दिया है। रोम में आयोजित एक प्रेस कांफ्रेंस में मंत्री ने कहा कि तड़के तीन बजे ट्रक हमले के संदिग्ध अनीस अमरी की कार को नियमित जांच के दौरान रोका गया था। इस पर उसने पिस्तौल निकाल ली और दो पुलिस अधिकारियों पर फायरिंग कर दी। पुलिस की ओर से जवाबी कार्रवाई में अनीस मारा गया। बर्लिन में सोमवार को हुए ट्रक हमले के बाद से अनीस फरार था। अनीस ट्यूनिशिया से वर्ष 2011 में इटली आया था। यहां आने के कुछ ही समय बाद एक शरणार्थी केंद्र में आग लगाने के मामले में उसे जेल की सजा हो गई थी। वह जेल से 2015 में रिहा हुआ था। इसके बाद वह जर्मनी चला गया।

Berlin attack accused killed in the Milan

OJSS Best website company in jalandhar
Source: INDIA NEWS CENTRE

Leave a comment






Latest post