` मिशन तंदुरुस्त पंजाब के अंतर्गत 2018-2020 दौरान 13 बार फलों और सब्जी मंडियों की जांच कीः काहन सिंह पन्नू

मिशन तंदुरुस्त पंजाब के अंतर्गत 2018-2020 दौरान 13 बार फलों और सब्जी मंडियों की जांच कीः काहन सिंह पन्नू

Under Mission Tandarust Punjab, fruit & vegetables markets checked 13 times from 2018-2020: Kahan Singh Pannu share via Whatsapp

Under Mission Tandarust Punjab, fruit & vegetables markets checked 13 times from 2018-2020: Kahan Singh Pannu

Total 1184.98 quintals of substandard fruits & vegetables destroyed

66 Quintals of unedible fruits & vegetables destroyed during checking on 25th June
 
कुल 1184.98 क्विंटल गैर मानक फल और सब्जियाँ नष्ट करवाई गईं

25 जून की जांच के दौरान 66 क्विंटल न खाने योग्य फल और सब्जियां की नष्ट

इंडिया न्यूज सेंटर,चंडीगढ़ः 
मिशन तंदुरुस्त पंजाब, राज्य के लोगों के बढ़िया स्वास्थ्य को यकीनी बनाने के लिए साल 2018 में शुरू किया गया था। इसी लक्ष्य को मुख्य रखते हुए लोगों को मानक खाद्य पदार्थ उपलब्ध करवाने को यकीनी बनाने हेतु साल 2018 से लेकर अब तक 13 बार राज्यभर में फलों और सब्जियों की चैकिंग की गई है और कुल 1184.98 क्विंटल गैर मानक फल और सब्जियाँ नष्ट की गई हैं। यह जानकारी मीशन तंदुरुस्त पंजाब के मीशन डायरैक्टर काहन सिंह पन्नू ने बीती शाम फलों और सब्जी मंडियों कि की गई अचानक चैकिंग के अवसर पर दी। उन्होंने यह भी बताया कि कोरोना वायरस की महामारी के बावजूद भी चैकिंग के काम में कोई भी ढील नहीं आने दी गई।
बताने योग्य है कि मिशन तंदुरुस्त पंजाब के अंतर्गत गुरूवार, 25 जून को पंजाब की प्रमुख 72 फल और सब्जी मंडियों की डिवीजन स्तर, जिला स्तर और सचिव मार्केट कमेटी के स्तर की बनाईं गई टीमों, जिसमें स्वास्थ्य विभाग और बागवानी विभाग के अधिकारी भी शामल थे, द्वारा गुरूवार देर शाम को अचानक चैकिंग की गई और फल, सब्जियों की अवैज्ञानिक तरीके से पकाने, संभाल और न खानेयोग्य फल सब्जियों सम्बन्धी जांच की गई। इसके अलावा मंडियों में प्लास्टिक के लिफाफे पकड़े गए जिनको मौके पर जब्त किया गया। चैकिंग टीमों द्वारा मौके पर किसानों को प्लास्टिक के लिफाफे न बरतने के लिए जागरूक किया गया और आढ़तियों को प्लास्टिक के लिफाफे न बरतने के लिए नोटिस जारी किये गए। जांच के दौरान 66.22 क्विंटल फल और सब्जियों, जोकि खाने योग्य नहीं थे, को मौके पर ही नष्ट करवाया गया। इसमें मुख्य तौर पर होशियारपुर में 1.52 क्विंटल आम, टमाटर और लीची, गढ़शकर में 1.80 क्विंटल आलू और अंगूर, रूपनगर में 5.50 क्विंटल फल सब्जियों, श्री आनंदपुर साहिब में 5.20 क्विंटल टमाटर आम, लुधियाना में 5.97 क्विंटल फल सब्जियों, जगरावां में 1.35 क्विंटल फल सब्जियों, बटाला में 1.88 क्विंटल फल सब्जियों, पठानकोट में 2.40 क्विंटल फल सब्जियों, गुरदासपुर में 1.25 क्विंटल फल, राजपुरा में 2.22 क्विंटल सब्जियों, पटियाला में 4.15 क्विंटल फल सब्जियों, पातड़ां में 2.50 क्विंटल फल सब्जियों, नाभा में 1.08 क्विंटल फल सब्जियों, समाना में 1.58 क्विंटल फल सब्जियों, बरनाला में 2.50 क्विंटल फल सब्जियों, सरहिन्द में 2.00 क्विंटल आम, बठिंडा में 3.80 क्विंटल फल सब्जियों, फरीदकोट में 2.00 क्विंटल फल सब्जियों और मानसा में 4.00 क्विंटल फल सब्जियों को नष्ट करवाया गया। इसके अलावा बठिंडा फलमंडी बंद थी। परंतु रिटेल मंडी में रेहड़ी वालों से 3 क्विंटल आम अवैज्ञानिक तरीके (कैल्शियम कार्बाइड) के साथ पकाऐ गए थे। आम नष्ट करवाकर 2 रेहड़ियां कब्जे में ली गईं।

Under Mission Tandarust Punjab, fruit & vegetables markets checked 13 times from 2018-2020: Kahan Singh Pannu

OJSS Best website company in jalandhar
India News Centre

India News Centre

Source: INDIA NEWS CENTRE

Leave a comment






11

Latest post