` मिशेल को लंगूर कहने वाली मेयर का इस्तीफा

मिशेल को लंगूर कहने वाली मेयर का इस्तीफा

Mitchell said the mayor's resignation baboon share via Whatsapp

वॉशिंगटन: अमेरिका की फस्र्ट लेडी मिशेल ओबामा को लंगूर कहने वाली वेस्ट वर्जिनिया प्रांत के शहर क्ले की मेयर बेवरली वेलिंग ने इस्तीफा दे दिया है। अमेरिकी मीडिया ने इसकी पुष्टि की है। दरअसल, क्ले काउंटी में एक स्थानीय गैर लाभकारी संस्था चलाने वाली पामेला आर टेलर ने डोनाल्ड ट्रंप की जीत के बाद फेसबुक पर अपनी पोस्ट में लिखा व्हाइट हाउस में एक उत्तम दर्जे की, सुंदर, शालीन फस्र्ट लेडी को देखना सुखद होगा। मैं ऊंची एड़ी की सैंडल्स में एल लंगूर को देख देखकर थक चुकी हूं। इस पोस्ट पर स्थानीय मेयर बेवरली वेलिंग ने लिखा पैम तुमने मेरा दिन बना दिया। बेवरली क्ले शहर की मेयर हैं जहां सिर्फ 421 लोग रहते हैं। यह विवादित पोस्ट अमेरिका और पूरी दुनिया में बड़ी तेजी से फैला। 85 हजार से ज्यादा लोगों ने एक ऑनलाइन पटीशन पर साइन कर दोनों महिलाओं को उनके पद से हटाने की मांग की। द वॉशिंगटन पोस्ट और न्यू यॉर्क डेली न्यूज अखबारों ने अपनी खबर में कहा कि पामेला को उनके पद से हटा दिया गया है। हालांकि बढ़ते विवाद पर पामेला ने कहा कि उनका इरादा नस्लीय टिप्पणी करने का नहीं था। वह त्वचा के रंग को लेकर नहीं बल्कि सिर्फ आकर्षण पर व्यक्तिगत राय बयां कर रही थीं। वहीं मेयर बेवरली ने भी माफी मांगी और कहा कि उनका मकसद नस्लीय टिप्पणी करना नहीं था।

Mitchell said the mayor's resignation baboon

OJSS Best website company in jalandhar
Source: INDIA NEWS CENTRE

Leave a comment






11

Latest post