इंडिया न्यूज सेंटर, मुंबई: बॉलीवुड की जानी मानी एक्ट्रेस विद्या बालन का कहना है कि वह ट्रेजडी क्वीन मीना कुमारी का किरदार निभाना चाहती हैं। उन्होंने कहा मैं मीना कुमारी पर बायोपिक करना चाहती हूं। मुझे ‘डर्टी पिक्चर’ के बाद इस पर फिल्म का प्रस्ताव मिला था। लेकिन मुझे दुख है कि तब मैं वह नहीं कर पाई। मैं इंदिरा गांधी पर भी बायोपिक करना चाहती हूं, लेकिन हमें इसके लिए मंजूरी मिलनी चाहिए, ताकि फिल्म रिलीज हो पाए। साथ ही मैं शास्त्रीय संगीत गायिका एम.एस. सुब्बुलक्ष्मी की भूमिका भी निभाना चाहती हूं। विद्या आजकल अपनी आने वाली कहानी 2 के प्रमोशन में बिजी हैं। जिसका प्रमोशन बेहद अलग अंदाज में किया गया। फस्र्ट लुक जारी करते हुए विद्या की तस्वीर पर वॉन्टेड लिखा था। फिल्म के प्रमोशन के लिए सडक़ों पर विद्या की तस्वीर पर बतौर क्रिमिनल डीटेल के साथ वॉन्टेड लिखे हुए पोस्टर लगाए गए थे।