इंडिया न्यूज सेंटर, मुंबई: ओशिवारा इलाके के टिंबर मार्केट में शुक्रवार को लगी भीषण आग में एक व्यक्ति की मौत हो गई है और कम से कम 14 लोग जख्मी हो गए हैं। आग इतनी भीषण थी कि देखते ही देखते चारों तरफ धुआं फैल गया। आग बुझाने में लगी दमकल की पांच गाडिय़ों ने बड़े हिस्से की आग पर काबू पा लिया है। दमकल अधिकारियों के प्रारंभिक आकलन के मुताबिक आग किसी ढाबे से शुरू हुई। वहां करीब पांच सिलेंडर रखे थे जिनमें विस्फोट होने से आग भयानक हो गई। मार्केट में करीब 70 दुकानें हैं जहां लकड़ी का सामान रखा था। ये सामान आग में बुरी तरह जल गया है। ट्रेड यूनियन के आकलन के मताबिक करीब 50 लाख रुपये का सामान जल गया है। हालांकि, अधिकारियों का कहना है कि इस इलाके में बहुत सारा सामान गैरकानूनी तरह से रखा हुआ था। इसलिए फिलहाल स्थानीय लोग नुकसान के बारे में ज्यादा जानकारी देने से बच रहे हैं।