` मुंबई सेंट्रल रेलवे रूट पर लोकल ट्रेन की 5 बोगियां पटरी से उतरीं

मुंबई सेंट्रल रेलवे रूट पर लोकल ट्रेन की 5 बोगियां पटरी से उतरीं

Mumbai Central Railway 5 bogies derailed local train on the route share via Whatsapp

इंडिया न्यूज सेंटर, मुंबई: ठाणे जिले के कल्याण और विटठलवाड़ी स्टेशन के बीच कुर्ला-अंबरनाथ लोकल ट्रेन के पांच डिब्बे आज सुबह पटरी से उतर गए। रेलवे अधिकारियों ने बताया कि सुबह करीब छह बजे हुई दुर्घटना में कोई हताहत नहीं हुआ है। हालांकि मुंबई उपनगरीय रेलवे की सेंट्रल लाइन पर रेल सेवा बाधित है वहीं कल्याण—करजत लाइन पर ट्रेनों का संचालन बंद कर दिया गया है। गौरतलब है कि बुधवार ही उत्तर प्रदेश के कानपुर ग्रामीण जिले में रूरा रेलवे स्टेशन के पास पुल पार करते समय अजमेर-सियालदह एक्सप्रेस पटरी से उतर गई थी जिसमें 62 यात्री घायल हो गए थे। सेंट्रल रेलवे ने ट्विटर पर इस हादसे की जानकारी दी। सेंट्रल रूट की रेल सेवा बाधित होने के चलते बड़ी संख्या में इस रूट से यात्रा करने वाले यात्री प्रभावित हो रहे हैं। रेल की पटरी पर आई दरार को हादसे की वजह बताया जा रहा है।

Mumbai Central Railway 5 bogies derailed local train on the route

OJSS Best website company in jalandhar
Source: INDIA NEWS CENTRE

Leave a comment






Latest post