` मुख्यमंत्री तीर्थ दर्शन यात्रा के लिए गाडिय़ों का शेड्यूल जारी

मुख्यमंत्री तीर्थ दर्शन यात्रा के लिए गाडिय़ों का शेड्यूल जारी

mukhmantari terth yatra share via Whatsapp
इंडिया न्यूज सेंटर, चंडीगढ़: मुख्यमंत्री तीर्थ यात्रा के मद्देनजऱ आम लोगों की सुविधा के लिए नांदेड़ साहिब और वाराणसी के लिए चलने वाली विभिन्न रेलगाडिय़ों का सितम्बर का शेड्यूल जारी किया गया है। इस बात की जानकारी देते हुए पंजाब सरकार के एक प्रवक्ता ने बताया कि सचखंड श्री हजूर साहिब,नांदेड़ रवाना होने वाली रेलगाडिय़ों की समयसारिणी के मुताबिक 3 सितम्बर को मोगा क्षेत्र के लिए रेलगाड़ी मोगा से, 8 सितम्बर को शुतराणा क्षेत्र के लिए पटियाला से, 10 सितम्बर को लुधियाना (गुसाईं) क्षेत्र के लिए लुधियाना से, 15 सितम्बर को बस्सी पठाणां क्षेत्र के लिए फतेहगढ़ साहिब से, 17 सितम्बर को बटाला क्षेत्र के लिए बटाला से, 22 सितम्बर को अजनाला क्षेत्र के लिए रामदास से और 24 सितम्बर को बहादर क्षेत्र के लिए तपा से नांदेड़ साहिब के लिए गाडिय़ां रवाना होंगी। प्रवक्ता ने बताया कि इसी प्रकार वाराणसी के लिए 6 सितम्बर को लुधियाना के पूर्वी, उत्तरीय क्षेत्र के लिए लुधियाना से जबकि 20 सितम्बर को बठिंडा देहाती, मौड़, भुच्चो मंडी, रामपुरा फूल और तलवंडी साबो क्षेत्र के श्रद्धालुओं के लिए गाड़ी बठिंडा से रवाना होगी।
mukhmantari terth yatra

OJSS Best website company in jalandhar
Source: India News Centre

Leave a comment






Latest post