` मुख्यमंत्री द्वारा गुरुद्वारे की छत गिरने से मारे गए लोगों के परिजनों को 5 लाख रुपए देने का ऐलान

मुख्यमंत्री द्वारा गुरुद्वारे की छत गिरने से मारे गए लोगों के परिजनों को 5 लाख रुपए देने का ऐलान

Chief Minister announces Rs 5 lakhs to the relatives of those killed by falling roof share via Whatsapp

इंडिया न्यूज सेंटर, पानीपत:  मंगलवार को सीएम खट्टर पानीपत स्थित पहली पातशाही गुरुद्वारे पहुंचकर घटनास्थल का जायजा लिया। मुख्यमंत्री ने इस घटना की जांच के लिए एक कमेटी का गठन करने के निर्देश भी दिए। सोमवार को पानीपत में गुरुद्वारे की छत गिरने से हुए हादसे में मारे गए शख्स के परिवारवालों को 5 लाख रुपये की आर्थिक मदद देने का ऐलान किया है। सीएम ने अधिकारियों को राहतकार्यों में तेजी लाने के निर्देश दिए। उन्होंने हादसे में जान गंवाने वाले शख्स के परिवारवालों को 5 लाख रुपये सहायता राशि देने की घोषणा की। गंभीर रूप से घायलों को दो लाख और मामूली रूप से घायलों को एक लाख रुपये की मदद की जाएगी। उन्होंने कहा कि हादसे में जिन लोगों की जान गई है उसकी पूर्ति होना मुश्किल है लेकिन इस दुख की घड़ी में सरकार पीड़ित परिवारों के साथ है। आपको बता दें कि सोमवार शाम को पानीपत स्थित पहली पातशाही गुरुद्वारे की निर्माणाधीन छत गिरने से बड़ा हादसा हुआ। हादसे की बजह से सड़क पर जाम लग गया था। एक शख्स की मौत हो गई थी और 9 लोगों को गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती कराया गया था।

Chief Minister announces Rs 5 lakhs to the relatives of those killed by falling roof

OJSS Best website company in jalandhar
Source: India News Centre

Leave a comment






11

Latest post