` मुख्यमंत्री द्वारा सभी सरकारी इमारतों और शिक्षा संस्थानों के ऊर्जा आडिट के आदेश
Latest News


मुख्यमंत्री द्वारा सभी सरकारी इमारतों और शिक्षा संस्थानों के ऊर्जा आडिट के आदेश

PUNJAB CM ORDERS ENERGY AUDIT OF ALL GOVT. BUILDINGS & EDUCATIONAL INSTITUTIONS share via Whatsapp

PUNJAB CM ORDERS ENERGY AUDIT OF ALL GOVT. BUILDINGS & EDUCATIONAL INSTITUTIONS


इंडिया न्यूज सेंटर,चंडीगढ़ः
  पंजाब के मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह ने राज्य में सभी सरकारी इमारतों और शिक्षा संस्थानों का ऊर्जा आडिट करने के लिए पंजाब राज्य विज्ञान और प्रौद्यौगिकी कौंसिल (पी.एस.सी.एस.टी) को कहा है। इसका उदेश्य राज्य में ऊर्जा संरक्षण को बढ़ावा देना और बिजली के ज्यादा खर्चों में कमी लाना है जो कि इस समय पर इन इमारतों में बहुत ज़्यादा हैं। आज यहां एक सरकारी प्रवक्ता ने बताया कि मुख्यमंत्री ने यह निर्देश पुष्पा गुजराल विज्ञान सिटी (पी.जी.एस.सी) सोसायटी की 13वीं मीटिंग की अध्यक्षता करते हुए जारी किये सरकारी इमारतों /संस्थायों /कार्यालयों में बिजली की अंधाधुन्ध प्रयोग पर चिंता प्रकट करते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि यह आडिट ज्यादातर सार्वजनिक हितों के मद्देनजऱ बिजली की बचत में मददगार होगा। मुख्यमंत्री ने पी.एस.सी.एस.टी के कार्यकारी डायरैक्टर डा. जतिन्दर कौर अरोड़ा द्वारा मीटिंग में पुष्पा गुजराल विज्ञान सिटी द्वारा करवाए गए ऊर्जा आडिट संबंधी दी जानकारी के बाद यह निर्देश दिए । ऊर्जा बचत संबंधी विभिन्न कदम लागू किये जाने के बाद वार्षिक 12 लाख रुपए की बिजली की बचत हुई है जबकि इस आडिट के लिए केवल 1.7 लाख रुपए निवेश किये गए। पी.जी.एस.सी को इस प्रौजैक्ट के लिए भारत के राष्ट्रपति द्वारा राष्ट्रीय ऊर्जा संभाल अवार्ड दिया गया। कौंसिल ने ओैर भी बहुत सी इमारतों का ऊर्जा आडिट किया जिन में विरासत -ए -खालसा, ट्ब्यिून कंपलैक्स, मंडी बोर्ड, इन्द्र कुमार गुजराल पंजाब टैकनिकल यूनिवर्सिटी भी शामिल थे। इसके अलावा कौंसिल ने विभिन्न उद्योगों का भी ऊर्जा आडिट किया है।मीटिंग दौरान मुख्यमंत्री ने विज्ञान सिटी रंगमंच का 3 डी से 5 डी तक स्तर ऊँचा उठाने के लिए पी.जी.एस.सी को मंजूरी दे दी है। मीटिंग के दौरान उन्होंने को बताया गया कि रोबोटिक डायनासोर संबंधीे गैलरी सार्वजनिक -निजी हिस्सेदारी अधीन बनाई जा रही है जबकि आईमैकस फि़ल्म ‘एवरेस्ट’ जनता की मांग पर इस साल जून से विज्ञान सिटी के स्पेस रंगमंच में फिर प्रदशरित की जा रही है। इस दौरान मुख्यमंत्री को ग्रामीण लोगों के लिए मोबाईल विज्ञान प्रदर्शनी, रात समय पर आसमान को देखने वाले प्रोजैक्ट और नौजवानों में नये विचारों को भरने और उनमें उत्सुकता पैदा करने के लिए सुविधाओं मुहैया करवाने के लिए एक इन्नोवेशन हब सहित पी.जी.एस.सी द्वारा शुरू किये विभिन्न प्रोग्रामों संबंधीे जानकारी दी गई ।  कैप्टन अमरिंदर सिंह ने नौजवानों में विज्ञान की रुचि पैदा करने के लिए पी.जी.एस.सी द्वारा की जा रही कोशिशों की सराहना की। पिछले साल तक लगभग 3.5 लाख विद्यार्थी विज्ञान सिटी का दौरा कर चुके हैं जिनमें से 1.5 लाख विद्यार्थी राज्य भर के सरकारी स्कूलों से सम्बन्धित थे। उन्होंने यह दौरा मुख्यमंत्री विज्ञान यात्रा के अधीन किया है । स्कूल शिक्षा के सचिव ने बताया कि उनके विभाग ने वर्तमान शैक्षिक सत्र के दौरान दो लाख से अधिक सरकारी स्कूलों के विद्यार्थियों को यह दौरा करवाने की योजना बनाई है।इस मौके पर मुख्य सचिव करन अवतार सिंह, अतिरिक्त मुख्य सचिव उच्च शिक्षा एस.के. संधू, अतिरिक्त मुख्य सचिव तकनीकी शिक्षा एम.पी. सिंह, प्रमुख सचिव विज्ञान और प्रौद्यौगिकी डा. रोशन सुंकारिया, डायरैक्टर उद्योग डी.पी.एस. खरबन्दा, डायरैक्टर जनरल /मैंबर सचिव पी.जी.एस.सी और डी.सी. कपूरथला मुहम्मद तयाब, सचिव स्कूल शिक्षा क्रिशन कुमार, वाइस चांसलर बाबा फऱीद हैल्थ विज्ञान यूनिवर्सिटी डा. राज बहादुर, वाइस चांसलर पंजाबी यूनिवर्सिटी पटियाला डा. बी.एस. घूमन, वाइस चांसलर जी.एन.डी.यू अमृतसर डा. जसपाल सिंह संधू, वाइस चांसलर सैंट्रल यूनिवर्सिटी बठिंडा डा. आर.के. कोहली, डीन कालजिज़ पी.ए.यू लुधियाना डा. गुविन्दर कौर संघा और डीन आई.के.जी.पी.टी.यू डा. बलकार सिंह उपस्थित थे ।

PUNJAB CM ORDERS ENERGY AUDIT OF ALL GOVT. BUILDINGS & EDUCATIONAL INSTITUTIONS

OJSS Best website company in jalandhar
Source: INDIA NEWS CENTRE

Leave a comment






11

Latest post

पूर्व पंजाब कांग्रेस अध्यक्ष और पूर्व सांसद मोहिंदर सिंह केपी शिरोमणी अकाली दल में शामिल, जालंधर से मैदान में उतरेंगें ------ पंजाब के मुख्य निर्वाचन अधिकारी सिबिन सी ने वोटिंग के समूचे तजुर्बे को आनंददायक बनाने के लिए उठाये गए कदमों की दी जानकारी ------ इनोसेंट हार्ट्स में 'ईको क्लब के विद्यार्थियों ने 'अ विज़न : ग्रीन इंडिया, क्लीन इंडिया' थीम के तहत मनाया 'वर्ल्ड अर्थ डे' ------ इनोसेंट हार्ट्स ग्रुप ऑफ़ इंस्टीट्यूशंस, लोहारां में "फेयरवेल पार्टी सायोनारा, 2024 का आयोजन ------ इनोसेंट हार्ट्स स्कूल, लोहारां के विद्यार्थियों ने 9वीं कर्नलज़ शार्पशूटरज़ राइफल और एयर पिस्टल ओपन शूटिंग प्रतियोगिता में मारी बाजी