` मुख्यमंत्री द्वारा सी.पी.एस के पास से चीनी मिल बटाला संबंधीे विस्तृत प्रोजैक्ट रिपोर्ट की मांग

मुख्यमंत्री द्वारा सी.पी.एस के पास से चीनी मिल बटाला संबंधीे विस्तृत प्रोजैक्ट रिपोर्ट की मांग

CM SEEKS DETAILED PROJECT REPORT ON BATALA SUGAR MILL FROM CPS share via Whatsapp

CM SEEKS DETAILED PROJECT REPORT ON BATALA SUGAR MILL FROM CPS

BKU NATIONAL PRESIDENT THANKS CAPT AMARINDER FOR HIS PRO-FARMER INITIATIVE

भारतीय किसान यूनियन के राष्ट्रीय प्रधान द्वारा किसान समर्थकी पहल करने के लिए कैप्टन अमरिंदर सिंह का धन्यवाद

इंडिया न्यूज सेंटर,चंडीगढ़ः
चीनी मिल के प्रोजैक्ट को शीघ्र अति शीघ्र मुकम्मल करने का भारतीय किसान यूनियन (बी.के.यू) को भरोसा दिलाते हुए पंजाब के मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह ने प्रस्तावित बटाला चीनी मिल संबंधीे अपने मुख्य प्रमुख सचिव से विस्तृत रिपोर्ट की मांग की है ।
 गौरतलब है कि मुख्यमंत्री ने पिछले सप्ताह बटाला में नई सहकारी चीनी मिल स्थापित करने का ऐलान किया था। कैप्टन अमरिंदर सिंह ने शीघ्र अति शीघ्र इस संबंधी विस्तृत प्रोजैक्ट रिपोर्ट पेश करने के लिए अपने मुख्य प्रमुख सचिव सुरेश कुमार को कहा है जिससे यह प्रोजैक्ट बिना किसी देरी से शुरू किया जा सके और इसका सीमावर्ती पट्टी के गन्ना उत्पादक किसानों को लाभ हो सके। एक सरकारी प्रवक्ता ने आज यहां बताया कि मुख्यमंत्री ने यह भरोसा किसानों के चार सदस्यीय प्रतिनिधिमंडल को एक मीटिंग दौरान उस समय दिलाया जब यह प्रतिनिधिमंडल बटाला में नई चीनी मिल बनाने के लिए उनका धन्यवाद करने के लिए उनको मिलने आया क्योंकि यह चीनी मिल इस सीमावर्ती पट्टी के किसानों के लिए जीवन रेखा होगी। इस प्रतिनिधिमंडल के नेतृत्व बी.के.यू के राष्ट्रीय प्रधान और कुल किसान तालमेल कमेटी के प्रधान पूर्व एम.पी. भुपिन्दर सिंह मान ने की । मुख्यमंत्री द्वारा शुरू की किसान समर्थकी पहल के लिए उनकी सराहना करते हुए मान ने कहा कि नई चीनी मिल सीमावर्ती पट्टी के किसानों के न केवल जीवन में परिवर्तन लाने में सहायक होगी बल्कि यह इस क्षेत्र में रोजग़ार के मौके भी पैदा करेगी । उन्होंने कहा कि यह मिल प्रत्यक्ष और अप्रत्यक्ष रोजग़ार के अनेक मौके मुहैया करवाएगी। मान ने कहा कि नई चीनी मिल गन्ना उत्पादकों के लिए बहुत अहम साबित होगी जिससे वह अपने उत्पाद का उपयुक्त मूल्य प्राप्त कर सकेंगे । मान ने कहा कि 1960 दशक में बनाई गई पुरानी बटाला चीनी मिल अब आर्थिक तौर पर चलने के काबिल नहीं रही थी और इसका बहुत कम सामर्थ्य था। पुरानी मशीनरी और पुरानी  प्रौद्यौगिकी के कारण इसकी कार्य प्रणाली उपयुक्त नहीं थी ।  इसकी पिड़ाई सामर्थ्य भी बहुत कम थी जिस के नतीजे के तौर पर कम उत्पादकता थी ।

CM SEEKS DETAILED PROJECT REPORT ON BATALA SUGAR MILL FROM CPS

OJSS Best website company in jalandhar
India News Centre

India News Centre

Source: INDIA NEWS CENTRE

Leave a comment






11

Latest post