इंडिया न्यूज सेंटर, जयपुर: मुख्यमंत्री वसुन्धरा राजे ने प्रदेश के दूध बेचने वाले किसानों को नए साल का तोहफा दिया है। अब राजस्थान को-ऑपरेटिव डेयरी फेडरेशन से जुड़ी प्राथमिक दुग्ध उत्पादक सहकारी समितियों को दूध देने वाले किसानों को 'राज सरस सुरक्षा कवच बीमा योजना' के तहत 1 लाख के बजाय 5 लाख रुपए का व्यक्तिगत दुर्घटना बीमा लाभ मिलेगा। सीएम राजे ने प्राथमिक दुग्ध उत्पादक सहकारी समिति के दूध बेचने वाली महिलाओं और एस.सी./एस.टी. के सदस्यों के परिवारों को आर्थिक संबल और सम्मान प्रदान करते हुए, उनकी सुरक्षा के हित में फैसला लिया है। ऐसे सदस्यों को मात्र 20 रुपए 25 पैसे और सामान्य सदस्यों को मात्र 24 रुपए 30 पैसे वार्षिक प्रीमियम पर 5 लाख रुपए का दुर्घटना बीमा लाभ मिलेगा। मुख्यमंत्री राजे ने दुग्ध उत्पादकों की सुरक्षा को सुनिश्चित करने के लिए सहकारिता एवं गोपालन मंत्री अजय सिंह किलक को निर्देश दिए थे। किलक ने बताया कि मुख्यमंत्री के निर्देशों की त्वरित पालना में राज सहकार व्यक्तिगत दुर्घटना बीमा योजना के माध्यम से राज सरस सुरक्षा कवच बीमा योजना के द्वारा दूध बेचने वाले परिवारों को आर्थिक सुरक्षा प्रदान की गई है. राज्य सरकार के इस निर्णय से लाखों दुग्ध उत्पादकों को लाभ मिलेगा।
किलक ने बताया कि इसके लिए यूनाईटेड इण्डिया इंश्योरेंस कम्पनी लि. से एमओयू किया गया है। राज सरस सुरक्षा कवच बीमा योजना के तहत बीमित सदस्य की मृत्यु होने पर उसके नॉमिनी को 5 लाख रुपए का बीमा लाभ, बीमित व्यक्ति के पूर्ण अपंग होने पर 5 लाख रुपए का बीमा लाभ और बीमित व्यक्ति की एक आंख या एक पैर या एक हाथ की अपंगता पर 2.50 लाख रुपए का बीमा लाभ प्राप्त होगा।