` मुख्यमंत्री के दिशा-निर्देशों पर पंजाब सरकार की तरफ से 25.25 लाख लाभपात्रियों को 190 करोड़ रुपए की सामाजिक सुरक्षा पैंशन जारी

मुख्यमंत्री के दिशा-निर्देशों पर पंजाब सरकार की तरफ से 25.25 लाख लाभपात्रियों को 190 करोड़ रुपए की सामाजिक सुरक्षा पैंशन जारी

ON CM’S DIRECTIVES, PUNJAB GOVERNMENT RELEASES SOCIAL SECURITY PENSIONS WORTH 190 CRORE TO 25.25 LAKH BENEFICIARIES share via Whatsapp

ON CM’S DIRECTIVES, PUNJAB GOVERNMENT RELEASES SOCIAL SECURITY PENSIONS WORTH 190 CRORE TO 25.25 LAKH BENEFICIARIES



इंडिया न्यूज सेंटर,चंडीगढ़:
पंजाब के मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिन्दर सिंह के दिशा-निर्देशों पर आज वित्त विभाग की तरफ से जुलाई महीने के लिए लाभपात्रियों को सामाजिक सुरक्षा पैंशन और अन्य वित्तीय मदद हेतु 189.34 करोड़ रुपए जारी किये हैं।
आज यहां यह जानकारी देते हुए एक सरकारी प्रवक्ता ने बताया कि यह रकम जल्द ही सीधे तौर पर 25.25 लाख लाभपात्रियों जिनमें बुज़ुर्ग, विधवा और बेसहारा महिलाओं, आश्रित बच्चें और दिव्यांग व्यक्ति शामिल हैं, के खातों में डाल दी जायेगी। अन्य विवरण देते हुए प्रवक्ता ने बताया कि 17.05 लाख बुज़ुर्ग लाभपात्रियों को 127.80 करोड़ रुपए, 4.65 लाख विधवाएं और बेसहारा महिलाओं को 34.90 करोड़ रुपए, 1.51 लाख आश्रित बच्चों को 11.37 करोड़ रुपए और 2.04 लाख दिव्यांग व्यक्तियों को 15.27 करोड़ रुपए का वितरण किया जायेगा। कोविड -19 महामारी के मद्देनजऱ लोगों को आ रही मुश्किलों के पेश जुलाई महीने की अगस्त के दौरान अदा की पैनशनों का वितरण जल्द ही विभिन्न सामाजिक सुरक्षा स्कीमों के अंतर्गत लाभपात्रियों के बचत खातों में सीधे तौर पर रकम डाल कर दिया जायेगा।

ON CM’S DIRECTIVES, PUNJAB GOVERNMENT RELEASES SOCIAL SECURITY PENSIONS WORTH 190 CRORE TO 25.25 LAKH BENEFICIARIES

OJSS Best website company in jalandhar
Source: INDIA NEWS CENTRE

Leave a comment






11

Latest post