` मुख्यमंत्री द्वारा श्री अकाल तख्त साहिब के जत्थेदार को नशों की कुरीति के विरुद्ध अपील जारी करने की विनती

मुख्यमंत्री द्वारा श्री अकाल तख्त साहिब के जत्थेदार को नशों की कुरीति के विरुद्ध अपील जारी करने की विनती

CM URGES JATHEDAR SRI AKAL TAKHT SAHIB TO ISSUE APPEAL AGAINST DRUG ABUSE share via Whatsapp

CM URGES JATHEDAR SRI AKAL TAKHT SAHIB TO ISSUE APPEAL AGAINST DRUG ABUSE


इंडिया न्यूज सेंटर,चंडीगढ़ः
पंजाब के मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिन्दर सिंह ने आज श्री अकाल तख्त साहिब के जत्थेदार सिंह साहिब ज्ञानी गुरबचन सिंह को समूह सिख भाईचारे को महान गुरू साहिबान द्वारा दिखाऐ मार्ग पर चलते हुए नशों की बीमारी से दूर रहने की अपील करने की विनती की है। जत्थेदार साहिब को लिखे पत्र में मुख्यमंत्री ने कहा कि पंजाब में सिख परिपेक्ष्य से जब भी कोई संकट उत्पन्न होता रहा है, तो उसे सुलझाने के लिए सिख पंथ के सर्वोच्च स्थान श्री अकाल तख्त साहिब की अहम भूमिका रही है। मुख्यमंत्री ने बताया कि पंजाब राज्य की जनसंख्या के बड़े हिस्से को कई वर्षों से नशों के कोढ़ ने जकड़ा हुआ है। सिख परिवारों के बहुत से नौजवान भी इसका शिकार हो रहे हैं। मुख्यमंत्री ने चिंता ज़ाहिर करते हुए कहा कि अब यह समस्या भयानक रूप धारण कर चुकी है जो पूरी तरह सिख रीति-रिवाजों के खि़लाफ़ है। मुख्यमंत्री ने बताया कि नशों की कुरीति को बड़ी चुनौती मानते हुए राज्य सरकार ने व्यापक स्तर पर नशा -विरोधी मुहिम शुरु की हुई है परन्तु इस स्थिति के साथ निपटने के लिए सरकार के कदमों को और शक्तिशाली और गतिशील बनाने की ज़रूरत है।

CM URGES JATHEDAR SRI AKAL TAKHT SAHIB TO ISSUE APPEAL AGAINST DRUG ABUSE

OJSS Best website company in jalandhar
Source:

Leave a comment






11

Latest post