` मुख्यमंत्री द्वारा श्री गुरु रविदास यादगार के लिए 20 करोड़ रुपए, अम्बेडकर भवन के लिए 6 करोड़ का ऐलान
Latest News


मुख्यमंत्री द्वारा श्री गुरु रविदास यादगार के लिए 20 करोड़ रुपए, अम्बेडकर भवन के लिए 6 करोड़ का ऐलान

PUNJAB CM ANNOUNCES Rs. 20 CR FOR SRI GURU RAVIDASS MEMORIAL, Rs. 6 CR FOR COMPLETION OF AMBEDKAR BHAWAN share via Whatsapp

PUNJAB CM ANNOUNCES Rs. 20 CR FOR SRI GURU RAVIDASS MEMORIAL, Rs. 6 CR FOR COMPLETION OF AMBEDKAR BHAWAN


 SAYS GOVT TO REVIVE DR AMBEDKAR CHAIR IN GNDU, SET UP NEW DEGREE COLLEGE IN JALANDHAR

·LAUNCHES LOAN WAIVER SCHEME FOR SCs/BCs TO MARK AMBEDKAR JAYANTI

कहा गुरू नानक देव यूनिवर्सिटी में फिर स्थापित होगी डा. अम्बेडकर चेयर

बूटा मंडी जालंधर में डिग्री कॉलेज का ऐलान

अम्बेडकर जयंती के अवसर पर अनुसूचित जातियों /पिछड़ी श्रेणियों के लिए कर्जे माफ स्कीम की शुरूआत

इंडिया न्यूज सेंटर,जालंधरः
पंजाब के मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह ने आज यहां भारत रत्न डा.बी.आर.अम्बेडकर के जन्म दिन के अवसर पर राज्य स्तरीय समागम के दौरान श्री गुरु रविदास यादगार खुरालगड़ साहिब के लिए 20 करोड़ रुपए और लुधियाना में अम्बेडकर भवन को सम्पूर्ण करने के लिए 6 करोड़ रुपए का अनुदान देने का ऐलान किया। मुख्यमंत्री ने स्थानीय बुटा मंडी में एक डिग्री कॉलेज स्थापित करने का ऐलान करते हुए कहा कि पंजाब सरकार गुरू नानक देव यूनिवर्सिटी में डा.बी.आर अम्बेडकर की चेयर फिर स्थापित करेगी। उन्होंने कहा कि अपनी दलित विरोधी नीतियों पिछली के कारण अकाली सरकार गुरू नानक देव यूनिवर्सिटी में यह चेयर बरकरार रखने में असफल रही। उन्होंने कहा कि डा.भीम राव अम्बेडकर के 127वीं जयंती के अवसर परराज्य सरकार द्वारा अनुसूचित जातियों भू विकास पर वित्त निगम और पिछड़ी श्रेणियों के कर्र्ज धारकों के 50,000 रुपए तक के कर्जे माफ करने की स्कीम शुरू की गई है। एस.सी निगम के 14260 लाभार्थियों के 45.41 करोड़ रुपए और बी.सी निगम के 1630 लाभपात्रिओंं के 6.59 करोड़ रुपए के कजऱ्े माफ किये गए। मुख्यमंत्री ने 15 लाभार्थियों जिनमें से 10 एस.सी निगम और 5 बी.सी निगम के लाभार्थियोंं को ख़ुद कजऱ् राहत सर्टीफिकेट वितरित किये। अकाली -भाजपा सरकार के दौरान पोस्ट मैट्रिक स्कॉलरशिप स्कीम के फंड के वितरण में अनियमिताओं की बात करते हुए कैप्टन अमरिंदर सिंह ने कहा कि उनकी सरकार ने इस स्कीम के अंतर्गत पिछले वर्ष जारी फंड के ऑडिट के आदेश दिए हैं और यह भी फ़ैसला लिया है कि भविष्य में ऐसी अनियमिताओं को रोकने के लिए पोस्ट मैट्रिक स्कॉलरशिप स्कीम के अंतर्गत अदायगी आधार के साथ लिंक करके की जायेगी। मुख्यमंत्री ने उनकी सरकार द्वारा कमज़ोर वर्गों के कल्याण एवं विकास के लिए उठाए जा रहे कदमों का जि़क्र करते हुए कहा कि इन वर्गों के सम्पूर्ण विकास को हर हालत में यकीनी बनाया जायेगा। इस अवसर पर अन्य के अलावा कल्याण मंत्री साधु सिंह धर्मसोत, तकनीकी शिक्षा मंत्री चरनजीत सिंह चन्नी, शिक्षा मंत्री अरुणा चौधरी के अलावा पंजाब कांग्रेस के प्रधान सुनील जाखड़, लोक सभा मैंबर चौधरी संतोख सिंह और विधायक राज कुमार वेरका उपस्थित थे। मुख्यमंत्री के मीडिया सलाहकार रवीन ठुकराल, विशेष कार्य अफ़सर गुरप्रीत सिंह सोनू ढेसी, विधायक राणा गुरजीत सिंह, प्रगट सिंह, रजिन्दर बेरी, सुशील कुमार रिंकू, डा.राज कुमार चब्बेवाल, बावा हेनरी, चौधरी सुरिन्दर सिंंह, सुखविन्दर सिंह डैनी, संतोख सिंह भलाईपुर, जोगिन्द्र पाल, चेयरमैन मार्कफैड अमरजीत सिंह समरा, पूर्व मंत्री अवतार हेनरी, जोगिन्द्र सिंह मान, सरवन सिंह फि़लौर, ब्रिज भुपिन्दर सिंह कंग, मोहेन्दर सिंह के.पी, पूर्व केंद्रीय राज्य मंत्री संतोष चौधरी, पूर्व विधायक जगबीर बराड़ और जि़ला कांग्रेस के प्रधान दलजीत सिंह आहलूवालिया और ग्रामीण कांग्रेस प्रधान कैप्टन हरमिन्दर सिंह, डिप्टी कमिश्नर वरिन्दर कुमार शर्मा और पुलिस कमिश्नर प्रवीन कुमार सिन्हा भी उपस्थित थे।

PUNJAB CM ANNOUNCES Rs. 20 CR FOR SRI GURU RAVIDASS MEMORIAL, Rs. 6 CR FOR COMPLETION OF AMBEDKAR BHAWAN

OJSS Best website company in jalandhar
Source: INDIA NEWS CENTRE

Leave a comment






11

Latest post

पूर्व पंजाब कांग्रेस अध्यक्ष और पूर्व सांसद मोहिंदर सिंह केपी शिरोमणी अकाली दल में शामिल, जालंधर से मैदान में उतरेंगें ------ पंजाब के मुख्य निर्वाचन अधिकारी सिबिन सी ने वोटिंग के समूचे तजुर्बे को आनंददायक बनाने के लिए उठाये गए कदमों की दी जानकारी ------ इनोसेंट हार्ट्स में 'ईको क्लब के विद्यार्थियों ने 'अ विज़न : ग्रीन इंडिया, क्लीन इंडिया' थीम के तहत मनाया 'वर्ल्ड अर्थ डे' ------ इनोसेंट हार्ट्स ग्रुप ऑफ़ इंस्टीट्यूशंस, लोहारां में "फेयरवेल पार्टी सायोनारा, 2024 का आयोजन ------ इनोसेंट हार्ट्स स्कूल, लोहारां के विद्यार्थियों ने 9वीं कर्नलज़ शार्पशूटरज़ राइफल और एयर पिस्टल ओपन शूटिंग प्रतियोगिता में मारी बाजी