इंडिया न्यूज सेंटर, चंडीगढ़ : साफ्टवेयर की दुनिया में एक और मील का पत्थर जोड़ते हुए पंजाब के मुख्य सचिव सर्वेश कौशल ने यूनीकोड आधारित अक्खर-2016 साफ्टवेयर का शुभारंभ किया है। इस अद्भुत साफ्टवेयर को पंजाबी यूनिवर्सिटी पटियाला के पंजाबी भाषा प्रौद्योगिकी व कंप्यूटर विज्ञान विभाग एवं अनुसंधान केन्द्र ने विकसित किया है। महात्मा गांधी स्टेट इंस्टीटयूट ऑफ पब्लिक एडमिनीस्ट्रेशन पंजाब में सेवारत आईएएस और पीसीएस (ईबी) अधिकारियों के प्रशिक्षण कार्यक्रम में अपने उद्घाटन भाषण में सर्वेश कौशल ने कहा कि इस अभिनव उपकरण से पंजाब सरकार के विभिन्न विभागों में पंजाबी भाषा में सरकारी काम करने में आसानी होगी। इस शानदार और अद्भुुत उत्पाद को विकसित करने पर पंजाबी यूनिवर्सिटी की सराहना करते हुए उन्होंने विश्वविद्यालय से कहा है कि वो विशेष रूप से पंजाब सरकार के अधिकारियों के लिए पंजाबी व अन्य भाषाओं में कंप्यूटरीकरण के क्षेत्र में नवीनतम तकनीकी व प्रगति से रूबरू करवाने प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित करें। अधिकारियों से सही अर्थों में जनता का सेवक बनने का आह्वान करते हुए कौशल ने कहा कि सामंती मानसिकता को दूर कर, नागरिक केंद्रित दृष्टिकोण अपनाया जाए। कौशल ने कहा कि इसका उद्देश्य उनके व्यक्तित्व को विकसित करना और उन्हें विभिन्न क्षेत्रों में विशेषज्ञों द्वारा नवीनतम जानकारी व प्रगति से लैस करना है।