` मुजफ्फरनगरःजिला प्रशासन का चला अतिक्रमण के खिलाप डंडा

मुजफ्फरनगरःजिला प्रशासन का चला अतिक्रमण के खिलाप डंडा

share via Whatsapp



व्यापारी संघटन ने भी दिया प्रशासन का साथ

क्या फिर से नही होगा अतिक्रमण ?


नवीन गोयल, मुज़फ्फरनगरः
  जिला प्रशासन द्वारा शहर में  में अतिक्रमण हटाया गया है।  शहर के मुख्य मार्गो से अतिक्रमण हटाओ अभियान की शुरुआत की गई,शहर में आए दिन जाम की समस्या बनी रहती थी,इससे निपटने के लिए यातायात पुलिस द्वारा कई तरह के प्रयास किए जा चुके थे लेकिन स्थिति जस की तस थी। जिला प्रशासन ने व्यापार संघटन के साथ बैठक कर सहयोग की अपील की। सुबह -सुबह शहर के हनुमान चौक से अतिक्रमण की शुरुआत हुई पुलिस प्रशासनिक अधिकारियों का अमला सड़कों पर निकला और तंग सड़कों को कुछ हद तक चौड़ा करने का काम किया । लेकिन अहम सवाल यह है कि ऐसे अभियान कभी-कभी चलाए जाते हैं और उसके बाद फिर ठंडे बस्ते में डाल दिए जाते हैं जिसका परिणाम यह निकलता है कि सेटिंग कर दुकानदार फिर से अतिक्रमण कर लेते हैं। और यह अभियान केवल औपचारिक बन कर रह जाता है । बेहतर हो की इसका सच्चाई के साथ पालन किया जाए जो फुटपाथ का रास्ता है उस को छुड़वाया जाए ।सूत्रों से यहां तक पता चला है कि दुकानदार व पुलिस ठेले रेडी पटरी लगाने वालों से अपनी दुकान के बाहर खड़े इन लोगो से बैठने के नाम पर पैसा तक वसूलते हैं। तो फिर जाम की समस्या कैसे खत्म हो सकती है । दुकानदारों को सबसे पहले सहयोग का रास्ता बनाना होगा फुटपाथ की जगह छोड़नी होगी तथा ठेले पटरी वालों को भी हटवाने में पुलिस प्रशासन को सहयोग करना होगा। वहीं दूसरी और कुछ दुकानदारों ने दुकान का सामान सड़कों पर इस तरीके से फैला रखा है की जाम की असली समस्या यही है जब तक सड़कों पर सजाया गया सामान दुकान के अंदर नहीं रखा जाएगा तब तक तंग हुई सड़कें और तंग होती चली जाएंगी । ऐसे अभियान समय-समय पर चलाए जाते रहने चाहिए। लेकिन हर महीने समीक्षा भी जरूरी है ताकि 1 दिन का यह अभियान केवल एक दिन का ही बनकर ना रह जाए,आज के इस अभियान में सिटी मजिस्ट्रेट वैभव मिश्रा,सी ओ सिटी हरीश भदोरिया, सिविल लाइन थाना प्रभारी डी के त्यागी,शहर कोतवाल अनिल कपरवान,टी एस आई राजेश कुमार सिंह,एस एस आई समयपाल अत्रि व नगरपालिका के अधिकारी व कर्मचारी मैजूद रहें।


OJSS Best website company in jalandhar
India News Centre

India News Centre

India News Centre

India News Centre

Source: INDIA NEWS CENTRE

Leave a comment






11

Latest post