` मुजफ्फरनगरः किताबों के गोदाम में लगी भयंकर आग, लाखों का नुकसान

मुजफ्फरनगरः किताबों के गोदाम में लगी भयंकर आग, लाखों का नुकसान

Muzaffarnagar: Fierce fire in the warehouse of books, loss of millions share via Whatsapp

Muzaffarnagar: Fierce fire in the warehouse of books, loss of millions

कई घंटो की मशक्त के बाद दमकल विभाग ने आग पर पाया काबू

नवीन गोयल, मुजफ्फरनगरः
नई मंडी कोतवाली क्षेत्र के रजवाहे रोड पर शुक्रवार को अचानक किताबो के एक गोदाम में भयंकर आग लग गई, आग इतनी जबरदस्त थी कि आस-पास में अफरा तफरी मच गई,घटना की सूचना दमकल विभाग को दी गई। आनन फानन में फायर विभाग की कई गाड़ियों ने मौके पर पहुँचकर कई घंटों की कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। लेकिन जब तक आग पर काबू पाया जा सका तब तक गोदाम में रखा लाखों रुपये का माल जलकर खाक हो चुका था। आग लगने का का कारण अभी पूरी तरह स्पष्ठ नही हो पाया है। लेकिन आग लगने का कारण शॉर्टशर्किट बताया जा रहा है। इस मामले में दमकल अधिकारी रमा शंकर ने जानकारी देते हुए बताया की किताबो के गोदाम में आग की सुचना मिली थी जिस पर दमकल विभाग की गाड़ियों को मौके पर भेजा गया। लेकिन आग क्योकि बड़ी थी और गोदाम बहुत ज्यादा भरा हुआ था ,यहाँ पर कॉपी और रजिस्टरों की कटिंग करके बैंडिंग की जाती है ,इसलिए आग तेज़ गति से फैली लेकिन हमने अपनी दमकल की तीन यूनिट को लगाकर आग पर काबू पाया दिन का समय होने के चलते आग पर जल्दी काबू पा लिया गया आग लगने की सम्भावना शॉर्टशर्किट हो सकती है ,अभी गोदाम मालिक और यहाँ के कर्मचारियों से पूछताछ की जाएगी लेकिन संभावना  शर्टशर्किट की ही लगती है ,नुकशान का आकलन किया जाना अभी बाकि है।





Muzaffarnagar: Fierce fire in the warehouse of books, loss of millions

OJSS Best website company in jalandhar
Source: INDIA NEWS CENTRE

Leave a comment






11

Latest post