` मुजफ्फरनगर-2 अप्रैल को सर्वोच्य न्यायालय के विरोध में प्रदर्शन दौरान अगजनी व हिंसा की वारदात को अंजाम देने के आरोप में बसपा का जिला प्रधान गिरफ्तार
Latest News


मुजफ्फरनगर-2 अप्रैल को सर्वोच्य न्यायालय के विरोध में प्रदर्शन दौरान अगजनी व हिंसा की वारदात को अंजाम देने के आरोप में बसपा का जिला प्रधान गिरफ्तार

Muzaffarnagar : BSP's district head arrested for violence 2nd April against the supreme Court order - share via Whatsapp

Muzaffarnagar : BSP's district head arrested for violence 2nd April against the supreme Court order  -

बसपा के जिला प्रधान को पुलिस ने भेजा जेल

बसपा नेता के नेतृत्व में लोगों को शराब पीलाकर हिंसा को अंजाम दिया-एसएसपी

नवीन गोयल,मुज़फ्फरनगरः
शहर में 2 अप्रैल को सुप्रीम कोर्ट द्वारा एससी/एसटी एक्ट में संशोधन के विरोध में जनपद मुजफ्फरनगर में दलित समाज के लोगो द्वारा किये गये उपद्रव में निजी एवं सार्वजनिक सम्पत्ति को नुकसान पहुंचाये जाने की घटना में जिला पुलिस ने साक्ष्य के साथ बसपा के जिला प्रधान कमल गौतम को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने बसपा नेता को गिरफ्तार करने के बाद जेल भेजने की तैयारी करली है।यहां बता देSC /ST एक्ट को लेकर हुए उपद्रव में पुलिस लगातार CCTV पुटेज और वीडियो ग्राफ़ी की मद्दद से आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेज रही है। इसी क्रम में वीडियो पुटेज  की मद्दद से पुलिस ने देर रात बसपा के जिला अध्यक्ष कमल गौतम को गिरफ्तार किया था। जिसे शुक्रवार को जेल भेज दिया है। बसपा के जिला अध्यक्ष कमल गौतम की गिरफ़्तारी ने नाराज़ बसपा  के सभी बड़े नेता आज एसएसपी से मिले और अपनी नाराजगी जाहिर करते हुए निष्पक्ष जाँच करने की माँग की है। इस मामले में जहाँ जेल गए कमल गौतम का कहना है की उन्हें राजनितिक कारणों से  झूठा केस बनाकर जेल भेजा जा रहा है। तो वही एसएसपी अनंत देव तिवारी की माने तो 2 अप्रैल के उपद्रव में अब तक वीडियो ग्राफ़ी के माध्यम से 400 लोगो को चिन्हित किया गया है। जिनमे 25 से 30 अलग अलग ग्रुप के वो लोग है जो भीड़ को इकठ्ठा करके लाये जिनका उन्होंने नेतृत्व किया है। और उन्हें फिर उकसाया भड़काया था। आज कमल गौतम को जेल भेजा है। और उनके खिलाफ पुख्ता सबूत भी है। कमल गौतम शराब पिलाकर के ढेर सारे लोगो को लाया गया और उनको उकसाया गया और सारे बाजार को जबरदस्ती बंद कराया गया लाठी डंडी से लैस थे। व्यापारियों का  उत्पीड़न किया गया। उसके बाद रेलवे ट्रैक बाधित किया गया। इन सब में इनके खिलाफ पर्याप्त साक्ष्य आये है। पुलिस कार्यवाही में जो जिजे अब सामने आ रही है उससे ये भी इंकार नहीं किया जा सकता है की इस आंदोलन को उपद्रव में तब्दील करने के पीछे कोई राजनितिक साज़िश भी हो सकती है।

Muzaffarnagar : BSP's district head arrested for violence 2nd April against the supreme Court order -

OJSS Best website company in jalandhar
Source: INDIA NEWS CENTRE

Leave a comment






11

Latest post

पूर्व पंजाब कांग्रेस अध्यक्ष और पूर्व सांसद मोहिंदर सिंह केपी शिरोमणी अकाली दल में शामिल, जालंधर से मैदान में उतरेंगें ------ पंजाब के मुख्य निर्वाचन अधिकारी सिबिन सी ने वोटिंग के समूचे तजुर्बे को आनंददायक बनाने के लिए उठाये गए कदमों की दी जानकारी ------ इनोसेंट हार्ट्स में 'ईको क्लब के विद्यार्थियों ने 'अ विज़न : ग्रीन इंडिया, क्लीन इंडिया' थीम के तहत मनाया 'वर्ल्ड अर्थ डे' ------ इनोसेंट हार्ट्स ग्रुप ऑफ़ इंस्टीट्यूशंस, लोहारां में "फेयरवेल पार्टी सायोनारा, 2024 का आयोजन ------ इनोसेंट हार्ट्स स्कूल, लोहारां के विद्यार्थियों ने 9वीं कर्नलज़ शार्पशूटरज़ राइफल और एयर पिस्टल ओपन शूटिंग प्रतियोगिता में मारी बाजी