इंडिया न्यूज सेंटर, मुंबई: भारत-इंग्लैंड के बीच 5 टेस्ट मैचों की सीरीज का चौथा टेस्ट मैच यहां वानखेड़े स्टेडियम में खेला जा रहा है। तीसरे दिन के खेल के दौरान टीम इंडिया ने अभी तक पहली पारी में 3 विकेट पर 266 रन बना लिए हैं। विराट कोहली 45 रन बनाकर क्रीज पर हैं जबकि मुरली विजय 136 रन और चेतेश्वर पुजारा 47 रन बनाकर आउट हुए। मुरली विजय करियर ने 231 गेंदों में करियर का आठवां शतक जड़ा। मुरली विजय ने राजकोट टेस्ट में भी शतक (126) लगाया था।