` मुज़फ्फरनगर-बघरा में सड़क हादसे में महिला की दर्दनाक मौत

मुज़फ्फरनगर-बघरा में सड़क हादसे में महिला की दर्दनाक मौत

Muzaffarnagar- Baghra woman's painful death in road accident share via Whatsapp

Muzaffarnagar- Baghra woman's painful death in road accident

महिला पति को ईलाज के लिए मुजफ्फरनगर लेकर जा रही थी

गढढा बना महिला की मौत का कारण

इंडिया न्यूज सेंटर,मुजफ्फरनगर:
जिला मुजफ्फरनगर के ब्लाक बघरा मे टूटी  सड़क व गड्ढो के चलते सड़क हादसे में एक महिला की मौत हो गई है। मौके पर पहुंची तितावी पुलिस ने महिला के शव को जिला अस्पताल पहुंचाया तथा उसके पति को निकट के अस्पताल मे उपचार के लिये भेज दिया। बताते है कि महिला अपने पति के साथ बाइक से मुज़फ्फर नगर जाते समय बाइक का पहिया गढ्ढे मे आने से उछलकर सडक पर जा गिरी । सड़क पर गिरते ही महिला  को मुजफरनगर की और से तेज़ी व लापरवाही से आ रहे ट्रक ने अपनी चपेट में ले लिया और ट्रक का अगला पहिया महिला के सिर के ऊपर से गुज़र गया । जिससे महिला की मौके पर ही मौत हो गयी। जबकि उसके पति को भी काफी चोट आई। महिला अपने पति को मुज़फ्फरनगर मे एक प्राइवेट  डॉक्टर के यहाँ इलाज़ के लिये लेकर जा रही थी। महिला को कुचलने के बाद ट्रक चालक ट्रक को लेकर भाग रहा था। बघरा मे टूटी सड़क व गड्ढो के कारण अब तक तीन महिलाओं की मौत हो चुकी है। जबकि यूपी सरकार सड़को को गड्ढा मुक्त होने का दावा कर रही है। जबकि हकीकत कुछ और ही है। तितावी थाना प्रभारी सूबे सिंह ने जानकारी दी कि हिनवाड़ा शामली निवासी राधेश्याम अपनी पत्नी सुनीता को साथ लेकर अपनी बाइक यूपी 19 ई 5132 से मुज़फ्फरनगर मे डॉ राकेश अहलावत के दवाई लेने के लिये जा रहा था। राधेश्याम जैसे ही बघरा पहुंचा तो टूटी सड़क के चलते उसकी बाइक का पहिया सड़क मे हुए गड्ढे में आ गया। जिसके कारण उसकी पत्नी सुनीता सड़क पर गिर गयी। उसी दौरान मुज़फ्फरनगर की और से तेज़ी से आ रहे  ट्रक का अगला पहिया सुनीता के सर के ऊपर चढ़ गया। जिससे सुनीता की मौके पर ही मौत हो गयी । भागने की कोशिश कर रहे ट्रक चालक को डायल 100 ने तितावी के निकट से पकड़ लिया। महिला सुनीता के पति की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर आगे की कार्यवाही की जायेगी।

Muzaffarnagar- Baghra woman's painful death in road accident

OJSS Best website company in jalandhar
Source: INDIA NEWS CENTRE

Leave a comment






11

Latest post