` मेक इन इंडिया मुहिम को सफल बनाने में झारखंड प्रयासरत

मेक इन इंडिया मुहिम को सफल बनाने में झारखंड प्रयासरत

Jharkhand in India engaged in the campaign to succeed share via Whatsapp

इंडिया न्यूज सेंटर, नई दिल्ली: झारखंड में सभी क्षेत्रों में संभावनाएं एवं अवसर तेजी से बढ़ रहे हैं। झारखंड प्रदेश मेक इन इंडिया मुहिम को सफल बनाने में लगातार कार्यरत है। प्रगति मैदान में झारखण्ड पैवेलियन लगाने पर हर्ष है। इसके जरिए प्रदेश के बड़े उद्योगों के साथ-साथ लघु एवं कुटीर उद्योगों को भी अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर पहचान दिलाने में मदद मिलती है। ये बातें झारखण्ड के शहरी विकास एवं परिवहन मंत्री सीपी सिंह ने सोमवार को प्रगति मैदान में शुरू हुए 36वें भारतीय अंतर्राष्ट्रीय व्यापर मेले में झारखंड पैवेलियन का शुभारंभ करते हुए ये बातें कहीं। उन्होंने पैवेलियन का मुआयना किया और प्रदर्शकों की हौसला अफजाई भी की। उल्लेखनीय है कि झारखंड प्रदेश व्यापार मेले में साझीदार प्रदेश है। झारखंड पैवेलियन प्रगति मैदान के गेट नंबर 4 के सामने बनाया गया है। व्यापार मेले की तरह झारखण्ड की थीम भी डिजिटल इंडिया ही रखी है। पैवेलियन के बीचोंबीच बने थीम हॉल में डिजिटल झारखंड के साथ इसकी पारंपरिक रीति और आस्था के प्रतीकों को शानदार ढंग से चित्रित किया गया है। झारखंड के उद्योग निदेशक रवि कुमार ने कहा कि प्रगति मैदान में डिजिटल इंडिया के साथ-साथ झारखण्ड प्रदेश के मोमेंटम झारखण्ड को भी बढ़ावा दे रहा है।  

Jharkhand in India engaged in the campaign to succeed

OJSS Best website company in jalandhar
Source: INDIA NEWS CENTRE

Leave a comment






11

Latest post