इंडिया न्यूज सेंटर, मेरठ : खैरनगर में पुरानी रंजिश के चलते सरेआम बसपा नेता नासिर खान की गोली मार दी गई। नासिर को आनन-फानन में नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया जहां उसे मृत घोषित कर दिया गया। घटना के बाद गुस्साई भीड़ ने आरोपी के घर में आग लगा दी। मृतक बसपा नेता नासिर का कुछ दिन पहले क्षेत्र के ही रहने वाले रहमान से विवाद हो गया था। इसी विवाद के चलते रहमान ने नासिर को उसके घर से कुछ कदम की दूरी पर ही गोली मार दी। नासिर की गर्दन पर सटा कर गोली मारी गई। स्थानीय लोगों ने नासिर को अस्पताल पहुंचाया लेकिन तब तक बहुत देर हो चुकी थी। चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया।