` मैटिस ने पर्रिकर से की बात, ट्रंप शासन में भी रक्षा संबंध पर जोर

मैटिस ने पर्रिकर से की बात, ट्रंप शासन में भी रक्षा संबंध पर जोर

us defence secretary calls manohar parrikar share via Whatsapp

वाशिंगटन: अमेरिका के रक्षा मंत्री जेम्स मैटिस ने रक्षा मंत्री मनोहर पर्रिकर को फोन करके द्विपक्षीय रक्षा सहयोग में हुई शानदार प्रगति को आगे बढ़ाने की प्रतिबद्धता व्यक्त की है। साथ ही उन्होंने भारत एवं अमेरिका के बीच अहम द्विपक्षीय रक्षा प्रयासों की लय बरकरार रखने पर सहमति जताई। अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के प्रशासन में मैटिस के पिछले महीने रक्षा मंत्री के तौर पर कार्यभार संभालने के बाद दोनों नेताओं ने पहली बार बातचीत की है। पेंटागन के प्रेस सचिव कैप्टन जेफ डेविस ने कहा, पहली वार्ता में, मंत्री मैटिस ने हालिया वर्षों में द्विपक्षीय रक्षा सहयोग में की गई शानदार प्रगति को आगे बढ़ाने की प्रतिबद्धता व्यक्त की। उन्होंने भारत—अमेरिका संबंधों की रणनीतिक महत्ता और वैश्विक शांति एवं सुरक्षा को मजबूत करने में भारत की भूमिका को रेखांकित किया। दोनों नेताओं के बीच हुई बातचीत के बाद डेविस ने कहा, मंत्री मैटिस और मंत्री पर्रिकर ने रक्षा प्रौद्योगिकी एवं व्यापार पहल समेत अहम द्विपक्षीय रक्षा प्रयासों की लय को बरकरार रखने की प्रतिबद्धता दोहराई।

us defence secretary calls manohar parrikar

OJSS Best website company in jalandhar
Source: INDIA NEWS CENTRE

Leave a comment






11

Latest post