इंडिया न्यूज सेंटर, मैनपुरी: उत्तरप्रदेश के मैनपुरी इलाके में पिटाई का एक वीडियो सामने आया है। इस वीडियो में एक महिला की छड़ी से पिटाई करने का दृश्य दिखाई दे रहा है। यह वारदात राज्य के सीएम अखिलेश यादव के पिता मुलायम सिंह यादव के निर्वाचन क्षेत्र मैनपुरी की है। पिटाई के दौरान महिला की छोटी बेटी अपनी मम्मी को पुकारती नजर आ रही है। यह महिला अपने पति और बच्ची के साथ थी और रास्ते में उन्होंने जिन दो राहगीरों से पता पूछा, वे महिला के साथ कथित तौर पर बदसलूकी करने लगे, जब महिला ने आपत्ति जताई तो इन दोनों ने बेरहमी से उसे पीटा। इस पिटाई के एक हमलावर को गिरफ्तार कर लिया गया है, वहीं दूसरे शख्स की पुलिस को तलाश है। हालांकि चश्मदीदों ने मोबाइल फोन से वीडियो भी बनाए हैं लेकिन ऐसा प्रतीत होता है कि कोई भी महिला और उसके पति को बचाने के लिए आगे नहीं आया।